FD Rates: PNB वरिष्ठ नागरिकों को FD स्कीम पर ऑफर कर रहा है 0.80% ज्यादा ब्याज दर! यहां चेक करें डिटेल
Special FD Scheme: पीएनबी सुपर सिटीजन (80 साल से अधिक) कस्टमर्स को 0.80% अधिक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं बैंक 60 से 79 उम्र के सीनियर सिटीजन को 0.50% अधिक ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
![FD Rates: PNB वरिष्ठ नागरिकों को FD स्कीम पर ऑफर कर रहा है 0.80% ज्यादा ब्याज दर! यहां चेक करें डिटेल PNB Offers 80 bps extra on FD Scheme for Super Senior Citizen Know details FD Rates: PNB वरिष्ठ नागरिकों को FD स्कीम पर ऑफर कर रहा है 0.80% ज्यादा ब्याज दर! यहां चेक करें डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/06/3ca95b9a953d8d8f4ee67a1feb14ef561665031312920279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PNB Special FD Scheme: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) देश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक हैं. इसके देशभर में करोड़ों खाताधारक हैं. रिजर्व बैंक ने सितंबर के महीने में चौथी बार अपने रेपो रेट में इजाफा किया है. रेपो रेट में बढ़ोतरी के कारण सभी बैंक अपने डिपॉजिट रेट्स जैसे फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स, आरडी रेट्स और सेविंग अकाउंट रेट्स में बढ़ोतरी कर रहे हैं. पंजाब नेशनल बैंक भी अपने ग्राहकों के लिए तरह-तरह की स्पेशल स्कीम लॉन्च करता रहता है. बैंक सुपर सीनियर सिटीजन के लिए एक स्पेशल एफडी स्कीम (PNB FD Scheme) लेकर आया है जिसमें आम नागरिकों के मुकाबले सुपर सिटीजन को 0.80% ज्यादा ब्याज दर मिल रहा है. खास बात ये है कि सीनियर सिटीजन को यह खास ऑफर 7 दिन की एफडी से लेकर 10 साल तक की एफडी पर मिल रहा है.
PNB वरिष्ठ नागरिकों को दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज दर
आमतौर पर ज्यादातर बैंक सीनियर सिटीजन को 0.50% ज्यादा ब्याज दर ऑफर करते हैं, लेकिन पीएनबी सुपर सिटीजन (80 साल से अधिक) कस्टमर्स को 0.80% अधिक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं बैंक 60 से 79 उम्र के सीनियर सिटीजन को 0.50% अधिक ब्याज ऑफर कर रहा है.
सुपर सीनियर को PNB में FD कराने पर मिल रहा यह ब्याज दर-
बैंक सुपर सीनियर की यह स्पेशल एफडी स्कीम को 13 सितंबर 2022 को लॉन्च किया था. इस स्कीम के तहत 80 वर्ष से अधिक के ग्राहकों को 2 करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट पर 7 से 14 दिन की एफडी पर 3.80% ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक 15 से 29 दिन की एफडी पर 3.80%, 30 से 45 दिन की एफडी पर 3.80%, 46 से 90 दिन की एफडी पर 4.05%, 91 से 179 दिन की एफडी पर 4.80%, 180 से 270 दिन की एफडी पर 5.30%, 271 दिन से 1 साल तक की एफडी पर 5.30%, 1 साल की एफडी पर 6.30%, 1 से 404 दिन की एफडी पर 6.30% ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
वहीं बैंक सुपर सीनियर सिटीजन को 405 दिन की एफडी पर 6.90% ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं 406 दिन की एफडी से 2 साल तक की एफडी पर 6.30%, 2 से 3 साल तक की एफडी पर 6.40%, 3 से 5 साल तक की एफडी पर 6.55%, 5 से 10 साल तक की एफडी पर 6.45% और 1111 दिन की एफडी पर 6.55% ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
पीएनबी की सेवाएं Whatsapp पर भी मिलेगी
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए व्हाट्सएप के जरिए बैंकिंग सेवाएं देने का फैसला किया है. पीएनबी का व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस नंबर है 9264092640 जिसे सेव करके आप इसे एक्टिव कर सकते हैं और तमाम सेवाओं का घर बैठे यूज कर सकते हैं. व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस नंबर एक्टिवेट करने के लिए इस 9264092640 नंबर पर Hi या Hello मैसेज भेजकर अपनी सर्विस रिक्वेस्ट डाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
OPEC ने कर डाला ऐसा फैसला, कच्चे तेल के बढ़ेंगे दाम और देश में महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)