PNB के इस ऐप पर फ्री में मिलेंगी कई खास सुविधाएं, करोड़ों ग्राहकों को होगा बड़ा फायदा, फटाफट कर लें डाउनलोड
PNB One App: पंजाब नेशनल बैंक में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपका भी पीएनबी में अकाउंट (PNB Account) है तो अब से ग्राहकों को एक ही ऐप पर कई सारी सुविधाएं मिल जाएंगी.
![PNB के इस ऐप पर फ्री में मिलेंगी कई खास सुविधाएं, करोड़ों ग्राहकों को होगा बड़ा फायदा, फटाफट कर लें डाउनलोड PNB One App Punjab national bank pnb one app transaction limit pnb net banking pnb customer care number PNB के इस ऐप पर फ्री में मिलेंगी कई खास सुविधाएं, करोड़ों ग्राहकों को होगा बड़ा फायदा, फटाफट कर लें डाउनलोड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/05/544b72d8926716cedcf840d64bc089ce_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PNB One App: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपका भी पीएनबी में अकाउंट (PNB Account) है तो अब से ग्राहकों को एक ही ऐप पर कई सारी सुविधाएं मिल जाएंगी. जी हां... आज हम आपको पीएनबी वन ऐप के बारे में डिटेल में बताते हैं, जिसके जरिए आप लाखों का फंड आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके साथ ही इसमें कई अन्य तरह की भी खास सुविधाएं मिलती हैं.
PNB One App में कौन करा सकता है रजिस्ट्रेशन?
इसमें पीएनबी के सभी व्यक्तिगत खाता और ज्वाइंट खाता रखने वाले ग्राहक रजिस्टर्ड कर सकते हैं. इसके अलावा पीएनबी वन ऐप पर मिलने वाली सुविधाएं पूरी तरह से फ्री हैं. इनमें किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लगता है.
कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल-
- आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से पीएनबी वन ऐप डाउनलोड करना है.
- इसके बाद में आपको New User पर क्लिक करना है.
- अब आपको अपनी कस्टमर आईडी एंटर करनी है.
- अब आपको ओटीपी एंटर करना है.
- अब आपको अपनी डेबिट कार्ड की डिटेल्स एंटर करनी हैं.
- इसके साथ ही खाते के साथ लिंक्ड अकाउंट नंबर को भी एंटर करना है.
- अब सेट पासवर्ड पर क्लिक करके पासवर्ड सेट करें.
- अब आपका PNB One App यूज करने के लिए रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
10 लाख तक का कर सकते हैं फंड ट्रांसफर
पीएनबी वन ऐप के जरिए आप 10 लाख रुपये तक का फंड ट्रांसफर कर सकते हैं. वहीं, डिफॉल्ट लिमिट 2 लाख रुपये की है और आप इसे 10 लाख रुपये तक बढ़ा सकते हैं.
फंड ट्रांसफर के लिए किन ऑप्शन का कर सकते हैं इस्तेमाल?
फंड ट्रांसफर करने के लिए पीएनबी वन ऐप पर NEFT, IMPS, RTGS, UPI, Scan & Pay, Within PNB Transfer ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कौन सी सुविधाएं मिलती हैं?
पीएनबी वन ऐप पर आपको पीपीएफ पेमेंट, डीमैट और सुकन्या समृद्धि खाते को लिंक कराने, टैक्स सेविंग एफडी और फॉर्म 26एएस जैसी कई सारी सुविधाएं मिल जाएंगी. इसके साथ ही आप फंड भी ट्रांसफर कर सकते हैं.
ऑफिशियल लिंक पर करें विजिट
पीएनबी वन ऐप के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक https://tinyurl.com/y8ygdjw4 पर विजिट कर सकते हैं. यहां पर आपको इस ऐप के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.
टोल फ्री नंबर पर करें विजिट
इसके अलावा अगर आपको किसी भी तरह की मदद चाहिए तो आप टोल फ्री नंबर 1800 180 2222 or 1800 180 2223 पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा मेल पर संपर्क करने के लिए आप care[at]pnb[dot]co[dot]in पर भी मेल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Kotak Mahindra Bank ने बढ़ाई एफडी की ब्याज दरें, जानें अब ग्राहकों को कितना मिलेगा फायदा?
EPFO ने दी बड़ी खुशखबरी! अब घर बैठे हो जाएगा ये जरूरी काम, करोड़ों खाताधारकों को मिलेगा फायदा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)