Virtual Debit Card: आजकल के समय में बैंकिंग सेवाओं (Banking Facility) में कई बड़े बदलाव आए हैं. लोग आजकल बैंक की लाइनों में खड़े को होकर पैसे निकालने के बजाय ऑनलाइन पेमेंट जैसे क्रेडिट (Credit Card) या डेबिट कार्ड (Debit Card) के जरिए पेमेंट करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ऐसे में डेबिट कार्ड बहुत जरूरी चीज बन चुका हैं, लेकिन जब यह कार्ड हमारे पास नहीं होता है तो हमें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं.


ऐसे में इस परेशानी को दूर करने के लिए देश के दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यानी पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने ग्राहकों को वर्चुअल डेबिट कार्ड (Virtual Debit Card) की सुविधा देना शुरू कर दिया हैं. अब ग्राहक बिना किया परेशानी के कार्ड गुम होने की स्थिति में पीएनबी वन ऐप (PNB One App) के जरिए वर्चुअल डेबिट कार्ड से कैश विड्रॉल कर सकते हैं.


क्या होता है वर्चुअल डेबिट कार्ड?
वर्चुअल डेबिट कार्ड एक सामान्य डेबिट कार्ड जैसा ही होता है बस उसे वर्चुअल रूप में आपके मोबाइल में सेव होता है. इस कार्ड के जरिए आप आसानी से नॉर्मल डेबिट कार्ड की तरह यूज कर सकते हैं. इस कार्ड को डिजिटली जारी किया जाता हैं. अगर आपका कार्ड गुम हो गया है या आप डेबिट कार्ड को लेकर नहीं घूमना चाहते हैं तो आप इसे पीएनबी वन के जरिए वर्चुअल डेबिट कार्ड लॉन्च कर सकते हैं. इस कार्ड में नॉर्मल डेबिट कार्ड की तरह सीवीवी नंबर (CVV Number), कार्ड नंबर (Card Number), डेट ऑफ एक्सपायरी (Date of Expiry) आदि सभी चीजें दर्ज होती हैं.


वर्चुअल डेबिट कार्ड इस तरह करें जनरेट
1. अगर आप पीएनबी वर्चुअल डेबिट को पीएनबी वन ऐप के जरिए जनरेट कर सकते हैं.
2. इसके लिए आप सबसे पहले मोबाइल में PNB One ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करें. इसके बाद इसमें अपने खाते को रजिस्टर करें.
3. इसके बाद पीएनबी वन ऐप में MPIN दर्ज करें.
4. आगे आपको Home Screen पर डेबिट कार्ड ऑप्शन दिखेगा इसे सेलेक्ट करें.
5. फिर Request Virtual Card ऑप्शन को चुनें अपने अकाउंट साइन और खाता नंबर दर्ज करें.
6. फिर eCom Transactions  पर Allow ऑप्शन को चुनें.
7. फिर Submit बटन पर क्लिक करें.
8. इसके बाद Transaction Password और ओटीपी  यहां दर्ज करें.
9. इसके बाद आपका वर्चुअल डेबिट कार्ड पीएनबी वन ऐप द्वारा जारी कर दिया जाएगा.
10. अब आप इस कार्ड के जरिए कोई भी काम आसानी से कर सकते हैं.
11. आपको डेबिट कार्ड लेकर घूमने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी.  


ये भी पढ़ें-


Railway Update: रेलवे ने आज फिर कैंसिल की 149 ट्रेनें, जानिए क्या है वजह


5G Spectrum Auction Update: 4जी सर्विस से 10 गुना ज्यादा स्पीड वाला 5जी स्पेक्ट्रम आज से होगा नीलाम, 4 कंपनियां दौड़ में