(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PNB ने घटाई सेविंग अकाउंट पर ब्याज की दरें, जानिए अब आपके बचत खाते पर मिलेगा कितना इंटरेस्ट
PNB Interest Rates: देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने अपने बचत खातों पर ब्याज की दरें घटा दी हैं. जानिए इसमें अगर आपका खाता है तो आपको कितना इंटरेस्ट अब मिलेगा.
PNB Interest Rates: पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर्स के लिए झटके की खबर है क्योंकि अब उनको इस बैंक में जमा अपने पैसे पर कम ब्याज मिलेगा. पीएनबी के ग्राहकों के लिए बैंक ने सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दरें घटाकर 2.80 फीसदी करने का फैसला किया है. ये दरें पहले 2.90 फीसदी सालाना थीं. पीएनबी की ये नई दरें आने वाली 1 दिसंबर से लागू हो जाएंगी लिहाजा दिसंबर से बैंक के ग्राहकों को कम ब्याज मिलेगा.
सेविंग अकाउंट पर कौन-सा बैंक दे रहा कितना ब्याज
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI बचत खातों पर 2.70 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है और अगर आप पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाते हैं तो ये 4 फीसदी ब्याज सेविंग अकाउंट पर दे रहा है. बैंक ऑफ इंडिया में ग्राहकों को 2.90 फीसदी की दर से इंटरेस्ट मिल रहा है.
वहीं प्राइवेट सेक्टर के सबसे बडे़ लैंडर एचडीएफसी की बात करें तो ये अपने कस्टमर्स को सेविंग अकाउंट पर 3 फीसदी से 3.5 फीसदी के बीच ब्याज दे रहा है और इसी तर्ज पर आईसीआईसीआई बैंक भी समान रूप से बचत खातों पर ब्याज दे रहा है. इसके अलावा निजी क्षेत्र के और बैंकों को देखें तो आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और इंडसइंड बैंक 4 फीसदी से 5 फीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं.
PNB को जानें
पंजाब नेशनल बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है और इसने अपनी ब्याज दरें बढ़ाने की जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है. इस बैंक की शाखाएं देश भर में हैं और बैंक का कस्टमर बेस काफी तगड़ा है. पीएनबी ने जो ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला लिया है उसका प्रभाव बैंक के नए और पहले से मौजूद दोनों तरह के कस्टमर्स पर पड़ेगा.
ये भी पढ़ें