नई दिल्लीः देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है. बैंक के करोड़ों खाताधारकों को अब बचत खाते पर कम ब्याज मिलेगा. पंजाब नेशनल बैंक ने अपने सेविंग अकाउंट्स पर ब्याज दरें घटा दी हैं.
ब्याज दरें घटाई
पीएनबी ने बैंक के रेपो रेट से लिंक्ड लैंडिंग रेट (आरएलएलआर) में 0.40 फीसदी की कटौती कर दी है. इसके बाद पीएनबी का आरएलएलआर 7.05 फीसदी से घटकर 6.65 फीसदी हो गया है.
एमसीएलआर में भी पीएनबी ने कटौती
पंजाब नेशनल बैंक ने सभी टर्म लोन के लिए एमसीएलआर में भी 0.15 फीसदी की कटौती की है.
पीएनबी की एफडी और बचत खाते पर घटा ब्याज
पीएनबी की ओर से जारी बयान के अनुसार बैंक ने सेविंग अकाउंट्स पर ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की कटौती कर दी है. बैंक के सेविंग खातों पर 3.25 फीसदी का इंटरेस्ट मिलेगा जो कि पहले 3.75 फीसदी था. पीएनबी के बचत खाते में 50 लाख रुपये तक के बैलेंस पर सालाना 3 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं पीएनबी के बचत खाते में 50 लाख से ज्यादा के बैलेंस पर सालाना 3.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा.
आरबीआई ने घटाई थी रेपो रेट/रिवर्स रेपो रेट
बता दें कि हाल ही में आरबीआई ने नीतिगत दरों में बदलाव करते हुए रेपो रेट में 0.40 फीसदी की कटौती की थी और इसे 4.40 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी पर कर दिया गया था. इसके अलावा रिवर्स रेपो रेट भी घटकर 3.75 फीसदी से कम होकर 3.35 फीसदी पर आ गया है. इसके बाद से ही माना जा रहा था कि बैंक अपने कर्ज की दरों में कटौती करेंगे और इसके अलावा जमा पर भी ब्याज दरें घटने की संभावना जताई गई थी.
ये भी पढ़ें
मूडीज ने घटाई भारत की रेटिंग, कहा- 2022 से पहले नहीं होगी इकनॉमी में रिकवरी