कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन और पाबंदियों को देखते हुए पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस की दरें कम कर दी हैं. पीएनबी ने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना संकट को देखते हुए उसने डोरस्टेप बैंकिंग के जरिये पैसे की निकासी पर चार्ज घटा कर 50 रुपये कर दिया है. इससे अब ज्यादा से ज्यादा लोग इस सुविधा का फायदा उठा सकेंगे. पीएनबी की यह छूट मई और जून 2021 यानी दो महीनों के लिए है. कोरोना संकट में लॉकडाउन की वजह से यह सेवा बेहद अहम मानी जा रही है. 


कैश निकालने समेत कई सुविधा मिलती है इस सर्विस में 


पीएनबी के कस्टमर महीने में सिर्फ दो बार ही इस रियायत फायदा उठा सकेंगे. इसके बाद उन्हें डोरस्टेप बैंकिंग का पुराना चार्ज ही देना होगा. डोरस्टेप बैंकिंग में चेक, ड्रॉफ्ट आदि ले जाने, नए चेक बुक के लिए आवेदन ले जाने, कैश की निकासी और जमा के साथ लाइफ सर्टिफिकेट के आवेदन और डिलीवरी जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं.


लगभग सभी बड़े बैंक देते हैं यह सर्विस 


देश के लगभग सभी बड़े बैंक अपने ग्राहकों को डोरस्टेप बैंकिंग  की सुविधा दे रहे हैं. इसके जरिये  कैश निकालने, जमा करने से लेकर कई तरह की सर्विस घर बैठे मिलती हैं. एसी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और पंजाब एंड सिंध बैंक अपने ग्राहकों को डोपस्टेप बैंकिंग की सुविधा देते हैं. डोरस्टेप बैंकिंग के लिए कस्टमर प्ले स्टोर से  डीएसबी मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. आप www.psbdsb.com पर लॉगइन करके खुद को डोरस्टेप बैंकिंग के लिए रजिस्टर करें . आप टोल फ्री नंबर 1800-103-7188 और 1800-121-3721 पर कॉल करके डोरस्टेप बैंकिंग के लिए अनुरोध कर सकते हैं. 


भारत में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-V का उत्पादन, ये कंपनी बनाएगी हर साल 10 करोड़ खुराक


कोरोना से कमाई पर पड़ा असर, शहरों से गांवों में भेजी जा रही रकम कम हुई