PNB Stock: पंजाब नेशनल बैंक के शेयर में जबरदस्त गिरावट, कल खराब तिमाही नतीजों के बाद आज 1 साल के निचले स्तर पर
PNB Stock Down: पंजाब नेशनल बैंक के शेयर में आज जोरदार गिरावट देखी जा रही है और ये 11 फीसदी से ज्यादा टूट गया है. इसने 52 हफ्तों का निचला स्तर भी तोड़ दिया, उसके बाद और भी नीचे जा रहा है.
PNB Stock Down: सरकारी क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का शेयर आज 11 फीसदी से अधिक टूट गया. पीएनबी का शेयर बीएसई और एनएसई पर 11.17 फीसदी गिरकर 52 हफ्ते के निचले स्तर 29.40 रुपये पर पहुंच गया था. कल आए नतीजों में मार्च 2022 को खत्म हुई तिमाही में पीएनबी के एकल शुद्ध लाभ में 66 फीसदी की गिरावट आई थी.
दोपहर 12:40 बजे कैसा चल रहा है PNB के शेयर में कारोबार
दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर पंजाब नेशनल बैंक का शेयर अपने 1 साल के निचले स्तर से और ज्यादा टूट गया है. पीएनबी का शेयर 3.90 रुपये की गिरावट यानी 11.78 फीसदी नीचे 29.20 रुपये प्रति शेयर पर आ गया है.
29.05 रुपये तक नीचे गया था पंजाब नेशनल बैंक का शेयर
आज पीएनबी का शेयर 29.05 रुपये तक के निचले स्तर पर आ गया था जो इसका 52 हफ्तों या एक साल के निचले स्तर से भी कम लेवल है.
चौथी तिमाही के नतीजों के बाद पीएनबी का शेयर 11 फीसदी से अधिक टूटा
बुधवार को पीएनबी का मार्च, 2022 में खत्म बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 66 फीसदी घटकर 202 करोड़ रुपये रह गया था. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 586 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
PNB ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने बुधवार को कहा था कि तिमाही के दौरान उसकी कुल एकल आय 21,095 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 21,386 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें
Gold Silver Rate: चांदी में आज जोरदार गिरावट, जानिए सोना सस्ता हुआ या नहीं
IPO Watch: पारादीप फॉस्फेट का आईपीओ 17 मई को खुलेगा, सरकार अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी