PNB आपकी बेटी को दे रहा पूरे 15 लाख का तोहफा, शादी या पढ़ाई कहीं भी कर सकते हैं इस्तेमाल, जानें क्या है प्लान?
Sukanya Samriddhi Account: पंजाब नेशनल बैंक आपकी बेटी के लिए एक खास खाता लेकर आया है, जिसके जरिए आप अपनी बेटी के लिए पूरे 15 लाख रुपये का फंड बना सकते हैं.
![PNB आपकी बेटी को दे रहा पूरे 15 लाख का तोहफा, शादी या पढ़ाई कहीं भी कर सकते हैं इस्तेमाल, जानें क्या है प्लान? PNB Sukanya Samriddhi Account your doughter will get 15 lakh rupees invest 250 rupees per month PNB आपकी बेटी को दे रहा पूरे 15 लाख का तोहफा, शादी या पढ़ाई कहीं भी कर सकते हैं इस्तेमाल, जानें क्या है प्लान?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/09/15120048/1-sukanya-samriddhi-account-new-rules-you-need-to-know-the-new-features.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PNB Sukanya Samriddhi Account: अगर आप भी अपनी बेटी के फ्यूचर को सुरक्षित करने का प्लान बना रहे हैं कि उसको भविष्य में पैसों की जरूरत होने पर परेशानी न हो तो पंजाब नेशनल बैंक आपके लिए एक खास खाता लेकर आया है, जिसके जरिए आप अपनी बेटी के लिए पूरे 15 लाख रुपये का फंड बना सकते हैं. पीएनबी आपको सुकन्या समृद्धि खाता खोलने की सुविधा दे रहा है. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे इस खाते के जरिए अपनी बेटी को लखपति बना सकते हैं.
PNB ने किया ट्वीट
PNB ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर लिखा है कि उनका भविष्य आपके आज के निर्णय पर निर्भर करता है! बेटी के लिए खोलें सुकन्या समृद्धि खाता... आप आज ही निवेश करें!
सिर्फ 250 रुपये प्रति माह का करना होगा निवेश
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर एक फोटो ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है कि अपनी नन्ही सी बिटिया के लिए बड़ी बचत करें. आप सुकन्या समृद्धि खाते में मिनिमम 250 रुपये प्रति माह जमा करके बड़ा फंड बना सकते हैं. ग्राहक पीएनबी वन ऐप के जरिए पैसे जमा कर सकते हैं. इसके अलावा इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी आप यह खाता खोल सकते हैं.
कितना मिल रहा ब्याज?
इस समय सरकार इस स्कीम पर खाताधारकों को 7.6 फीसदी की दर से कंपाउंडिग ब्याज का फायदा दे रही है. इस स्कीम की ब्याज दरों को सरकार 3 महीने के बाद में रिवाइज करती है.
250 रुपये का करना होता है निवेश
आपको बता दें इस योजना में आपको मिनिमम 250 रुपये का निवेश करना होगा और आप अधिकतम 150,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं. केंद्र सरकार की यह एक लोकप्रिय स्कीम है, जिसके जरिए आप अपनी बेटी के लिए 15 लाख का फंड तैयार कर सकते हैं.
सिर्फ 15 साल तक जमा करने होते हैं पैसे
इस स्कीम की अच्छी बात ये है कि आपको पूरे 21 साल तक पैसे जमा नहीं करने होते, अकाउंट खोलने से लेकर 15 साल तक ही पैसे जमा किए जा सकते हैं, जबकि बेटी के 21 साल की उम्र तक उन पैसों पर ब्याज मिलता रहेगा.
मिलेंगे पूरे 15 लाख रुपये?
इस सरकारी स्कीम में अगर आप हर महीने सिर्फ 3000 रुपये का निवेश करते हैं यानी हर साल अगर आप 36000 रुपये लगाते हैं तो इस पर आपको 7.6 फीसदी कंपाउंडिंग के हिसाब से ब्याज का फायदा मिलेगा. इस तरह से 21 साल यानी मेच्योरिटी पर यह रकम करीब 15,22,221 रुपये हो जाएगी.
चेक करें ऑफिशियल लिंक
इस खाते के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल लिंक https://tinyurl.com/2euz3378 पर विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Bharat Bandh: सरकार ने लिया भारत बंद करने का फैसला! अगले 7 दिन बंद रहेगा भारत, जानें क्या है पूरा सच?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)