PNB Whatsapp: पीएनबी की व्हाट्सएप सर्विस से काम होंगे आसान, नॉन कस्टमर्स को भी मिलेंगी सुविधाएं-जानें नंबर
PNB WhatsApp Banking: पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर्स के साथ साथ गैर कस्टमर्स भी पीएनबी की व्हाट्सएप बैंकिग सर्विस का फायदा उठा सकते हैं. यहां दिए गए नंबर से जानें कैसे आपके काम आसान होंगे.
PNB News: देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अब आपके लिए व्हाट्सएप पर भी बैंकिंग सर्विसेज मुहैया करा रहा है. पीएनबी ने सोमवार को इस बाबत जानकारी दे दी है कि वो अपने कस्टमर्स और नॉन कस्टमर्स के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस लेकर आया है जिसके जरिए वो कई तरह की बैंकिंग जरूरतों को घर बैठे ही पूरा कर सकते हैं.
पीएनबी का व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस नंबर जानें
पंजाब नेशनल बैंक का व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस नंबर है 9264092640 जिसे सेव करके आप इसे एक्टिव कर सकते हैं और तमाम सेवाओं का घर बैठे यूज कर सकते हैं. व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस नंबर एक्टिवेट करने के लिए इस 9264092640 नंबर पर Hi या Hello मैसेज भेजकर अपनी सर्विस रिक्वेस्ट डाल सकते हैं.
बैंक ने दिया है ये सुझाव
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने बयान में कहा है कि कस्टमर्स को पहले Whatsapp पर PNB के प्रोफाइल के सामने ग्रीन टिक की भी जांच जरूर कर लेनी चाहिए. इससे ये सुनिश्चित कर सकते हैं कि ये पीएनबी का आधिकारिक बैंक अकाउंट का Whatsapp है.
बैंक के अकाउंट होल्डर्स को मिलेंगी ये सर्विसेज
पीएनबी के अकाउंट होल्डर्स इस व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस नंबर के जरिए अपने खाते की बैलेंस इंक्वायरी कर सकते हैं. आखिरी के पांच ट्रांजेक्शन्स पता कर सकते हैं. स्टॉप चेक और चेक बुक रिक्वेस्ट जैसी सर्विसेज को घर बैठे पूरा कर सकते हैं.
बैंक के नॉन कस्टमर्स को भी मिलेंगी ये सर्विसेज
पीएनबी के कस्टमर्स के साथ गैर ग्राहकों को भी इसी व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस नंबर 9264092640 के जरिए कई तरह की जरूरी सर्विस मिल पाएंगी. जैसे कि ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग से लेकर बैंक डिपॉजिट, लोन प्रोडक्ट, एनआरआई सर्विस, बैंक की शाखा का पता लगाना, ATM का पता लगाना, ऑप्ट इन और ऑप्ट आउट की सर्विस के साथ साथ डिजिटल प्रोडक्ट के बारे में भी आपको पूरी सर्विस मिल सकती है.
एंड्रॉएड और iOS दोनों पर मौजूद है ये सर्विस
पीएनबी की व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस एंड्रॉएड और iOS दोनों पर मौजूद है और इसके जरिए नए ग्राहक और पुराने कस्टमर्स दोनों अपनी वित्तीय जरूरतों को घर बैठे पूरा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Gold Silver Update: कल दशहरा से पहले आज सर्राफा बाजार में कैसे हैं सोने-चांदी के दाम, जानें यहां