PNG Price Hike: IGL ने बढ़ाए PNG के दाम, जानें कितनी महंगी हो गई अब रसोई वाली पाइप गैस
PNG Price Hike: आईजीएल ने तर्क दिया है कि इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते कंपनी ने पीएनजी के दाम बढ़ाए हैं. इसके बाद दिल्ली में पीएनजी के दाम 2.63 रुपये बढ़कर 50.59 रुपये/-प्रति एससीएम पर आ गए हैं.
PNG Price Hike: आज आरबीआई ने महंगे कर्ज का झटका लोगों को दिया है. वहीं इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने पाइप्ड नैचुरल गैस के दाम में इजाफा कर लोगों को महंगाई का एक और शॉक लगाया है. आईजीएल ने पीएनजी (पाइप्ड नैचुरल गैस) के दाम में इजाफा कर दिया है. आईजीएल ने पीएनजी के दाम में 2.63 रुपये प्रति एससीएम यूनिट की बढ़ोतरी कर दी है. पाइप्ड गैस में बढ़ोतरी के ये नए दाम आज से लागू हो चुके हैं.
क्यों बढ़ाए आईजीएल ने पीएनजी के दाम
आईजीएल ने तर्क दिया है कि इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते कंपनी ने पीएनजी के दाम बढ़ाए हैं. इसके बाद दिल्ली में पीएनजी के दाम 2.63 रुपये बढ़कर 50.59 रुपये/-प्रति एससीएम पर आ गए हैं.
जानें आपके शहर में पीएनजी के नए दाम
दिल्ली – 50.59 रुपये/-प्रति एससीएम
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद – 50.46 रुपये/प्रति एससीएम
करनाल और रेवाड़ी – 49.40 रुपये/प्रति एससीएम
गुरुग्राम– 48.79 रुपये/प्रति एससीएम
मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली – 53.97 रुपये/प्रति एससीएम
अजमेर पाली और राजसमंद - 56.23 रुपये/ प्रति एससीएम
कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर - 53.10 रुपये/ प्रति एससीएम
मुंबई में MGL ने 3 अगस्त को बढ़ाए थे CNG-PNG के दाम
मुंबई शहर के गैस वितरक महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने सीएनजी (कंप्रेस्ड नैचुरल गैस) की कीमत में छह रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है. इसके साथ ही पाइप्ड नैचुरल गैस (पीएनजी) की कीमत तत्काल प्रभाव से चार रुपये प्रति यूनिट बढ़ाने की घोषणा की गई है. कीमतों में एक महीने में यह दूसरी बढ़ोतरी की गई थी. ये बढ़ोतरी 3 अगस्त से लागू की गई है.
लगातार बढ़ रहे हैं CNG-PNG के दाम
बता दें कि देश में 75 दिन से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन आईजीएल, एमजीएल और गेल जैसी गैस कंपनियों की ओर से सीएनजी और पीएनजी के दाम में लगातार इजाफा किया जा रहा है. गैस कंपनियां इसके पीछे इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी का हवाला दे रही हैं.
ये भी पढ़ें
Gold Silver Price: सोने के दाम में आज दिखा उछाल, जानें कहां पहुंचे 10 ग्राम सोने के रेट
Paytm Down Today: खुद ही ऐप से लॉगआउट हुआ Paytm अकाउंट, यूजर्स हुए परेशान, जानिए क्या है वजह