PNG Price Increased: फिर लगा जेब को झटका, पीएनजी के दाम में हुआ इजाफा, जानें कितनी महंगी हुई
PNG Price Increased: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने आज पीएनजी (PNG) के दाम में इजाफा कर दिया है और ये 50 पैसे प्रति एससीएम के हिसाब से महंगी हो चुकी है. बढ़े हुए रेट आज ही लागू भी हो चुके हैं.
PNG Price Increased: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में अब लोगों का खर्च बढ़ जाएगा क्योंकि उन्हें पीएनजी- पाइप्ड नेचुल गैस (PNG) के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में आज से घरेलू PNG के दाम में 50 पैसे की बढ़ोतरी कर दी गई है. इसके बाद ये 35.11 रुपये प्रति SCM से बढ़कर 35.61 रुपये प्रति एससीएम हो चुकी है. बढ़े हुए ये दाम आज से ही लागू हो चुके हैं.
क्यों बढ़ाई कंपनी ने कीमतें
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) का कहना है कि लागत में लगातार बढ़ोतरी होने के चलते कंपनी ने दाम बढ़ाने का फैसला लिया है और इसी कारण से दिल्ली में अब लोगों को पीएनजी के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.
IGL ने बीते महीने दिल्ली में बढ़ाए थे सीएनजी के दाम
बता दें कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने बीती 3 दिसंबर को सीएनजी के दाम बढ़ाकर 53.04 रुपये प्रति किलो कर दिए थे. अक्टूबर 2021 से लेकर अब तक आईजीएल ने सीएनजी के दामों में चार बार बढ़ोतरी की है. फिलहाल हरियाणा के गुरुग्राम में सीएनजी 60.30 रुपये प्रति किलो के रेट पर मिल रही है और रेवाड़ी में 61.10 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दी जा रही है.
जानें PNG के रेट फिलहाल क्या हैं
घरेलू पीएनजी की रिटेल कीमतों को देखें तो अभी नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसके दाम 34.86 रुपये प्रति एससीएम है. करनाल और रेवाड़ी में पीएनजी के रेट 34.42 रुपये प्रति एससीएम पर हैं. फिलहाल सबसे सस्ती पीएनजी गुरुग्राम में मिल रही है जहां इसके दाम 33.81 रुपये प्रति एससीएम पर हैं.
मुंबई में दो दिन पहले CNG हुई थी महंगी
महानगर गैस लिमिटेड ने इसी 8 जनवरी को मुंबई में सीएनजी के दाम में 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा किया जिसके बाद ये बढ़कर 66 रुपये प्रति किलो हो गई, जबकि पहले इसकी कीमत 63.40 रुपये थी. साल 2021 से ये छठवीं बार है जब पाइप्ड नेचुरल गैस के दाम बढ़ाए गए हैं और साल 2022 में ये पहला मौका है.
ये भी पढ़ें