PolicyBazaar IPO: अगर आपने भी पॉलिसी बाजार (PolicyBazaar) के आईपीओ में पैसा लगाया है तो अब आप इसका स्टेटस (Shares Allotment status) आसानी से चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ BSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है. इसके अलावा आप रजिस्ट्रार की वेबसाइट भी चेक कर सकते हैं कि आपको शेयर्स मिले हैं या नहीं. आइए आपको बताते हैं कैसे-


2 तरह से चेक कर सकते हैं स्टेटस
पॉलिसी बाजार के आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशक 2 तरह से अपने शेयर्स का स्टेटस चेक कर सकते हैं. अगर आपको शेयर्स नहीं मिले होंगे तो आपके खाते में आपके पैसे वापस आ जाएंगे. इसमें 2 से 3 दिन तक का समय लग सकता है. 


BSE की वेबसाइट से चेक करें शेयर्स का स्टेटस-



  • आपको बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाना है.

  • यहां पर आपको Equity ऑप्शन को सलेक्ट करना है.

  • Issue Name (PolicyBazaar IPO) को चुनें.

  • Application Number या PAN नंबर एंटर करें.

  • search button पर क्लिक करें.

  • आपको शेयर अलॉटमेंट स्टेटस दिखाई दे जाएगा.


रजिस्ट्रार की वेबसाइट से चेक करें शेयर्स का स्टेटस-



  • आपको इस लिंक https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html पर क्लिक करना है.

  • अब आईपीओ के नाम को सलेक्ट करें.

  • इसके बाद अपना DP ID/DP Client ID या PAN नंबर एंटर करें.

  • आप एप्लिकेशन नंबर का विकल्प चुनते हैं तो सबसे पहले एप्लिकेशन टाइप (ASBA या Non ASBA) सेलेक्ट करना होगा.

  • एप्लिकेशन नंबर एंटर करें.

  • अगर आप DP ID या Client ID चुना है तो पहले अपनी डिपॉजिटरी NSDL या CDSL चुनना होगा.

  • इसके बाद आपको अपनी ID एंटर करें.

  • इसके बाद कैप्चा फिल करके सबमिट करेंगे और आपका स्टेटस आपको बता चल जाएगा.


ऐसे मिलेगा रिफंड
आपको बता दें जिन भी निवेशकों के खाते में शेयर्स नहीं आए हैं उनका पैसा खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा. ये रिफंड का पैसा उसी खाते में आएगा, जिसके जरिए आपने पैसा लगाया है. 


कितने पर हो सकती है लिस्टिंग
ग्रे मार्केट में शेयर्स के प्राइस की बात करें तो यह 20 रुपये चल रहा है. वहीं, कंपनी का इश्यू प्राइस 94--980 रुपये तय किया गया था तो इस हिसाब से कंपनी के शेयर्स कि लिस्टिंग 1020 (980+40) रुपये के करीब हो सकती है. 


यह भी पढ़ें: 
Indian Railway टिकट बुक करते वक्त 35 पैसे में दे रहा है 10 लाख तक का बीमा कवर, जानिए क्या है ये पॉलिसी


Nykaa Listing: नायका की बंपर लिस्टिंग, NSE और BSE पर इस भाव में हुआ लिस्ट