Polycab India Stock Crash: 2023 में अपने शेयरहोल्डर्स को मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली देश की दिग्गज वायर एंड केबल कंपनी पॉलीकैब इंडिया का स्टॉक गुरुवार के कारोबारी सत्र में 22.61 फीसदी की गिरावट के साथ 3801 रुपये तक नीचे जा फिसला. बुधवार की देर शाम इनकम टैक्स विभाग ने प्रेस रिलीज जारी कर वायर एंड केबल कंपनी पर छापेमारी की जानकारी दी जिसके बाद शेयर बाजार के खुलते ही पॉलीकैब का स्टॉक औंधे मुंह जा गिरा.
सुबह स्टॉक पहले गिरावट के साथ 10 फीसदी के लोअर सर्किट पर खुला. इसके बाद स्टॉक में 15 फीसदी फिर 20 फीसदी की गिरावट के साथ बाद लोअर सर्किट लग गया. जब सर्किट खुला तो स्टॉक 22.61 फीसदी की गिरावट के साथ 3801 रुपये तक नीचे जा फिसला. एक ही दिन में पॉलीकैब के शेयर में 1110.85 रुपये तक की गिरावट आ गई. बुधवार को स्टॉक 4911.85 रुपये पर क्लोज हुआ था. आज का कारोबार खत्म होने पर पॉलीकैब 21.04 फीसदी की गिरावट के साथ 3878.46 रुपये पर बंद हुआ है.
22 दिसंबर 2023 को पॉलीकैब इंडिया पर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई थी उसके एक दिन पहले स्टॉक 21 दिसंबर को 5619 रुपये पर क्लोज हुआ था. उस दिन से स्टॉक में 32.35 फीसदी तक नीचे जा फिसला. बीते साल 11 जनवरी 2023 को पॉलीकैब का शेयर 2671 रुपये पर ट्रेड कर रहा था जो एक साल के भीतर ही 12 दिसंबर 2023 को 5733 रुपये के हाई पर जा पहुंचा था. लेकिन कंपनी के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी के बाद स्टॉक में जोरदार गिरावट देखने को मिली है.
बुधवार 10 जनवरी 2024 को को इनकम टैक्स विभाग ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि एक वायर एंड केबल कंपनी के फ्लैगशिप ग्रुप के मुंबई, पुणे, औरंगाबाद, नासिक, दमन, हलोल और दिल्ली में 22 दिसंबर 2023 को कुल 50 ठिकानों पर छापेमारी की गई है. इस छापेमारी में टैक्स विभाग को 1000 करोड़ रुपये के नगद सेल्स का पता लगा है जिसका कोई हिसाब किताब खातों में दर्ज नहीं किया गया है साथ ही आपत्तिजनक डॉक्यूमेंट्स भी मिले हैं. इस खबर के सामने आने के बाद स्टॉक एक्सचेंजों ने 11 जनवरी 2024 को पॉलीकैब के स्टॉक में गिरावट के बाद कंपनी को स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस जारी किया है. इससे पहले पॉलीकैब ने एक्सचेंजों के पास रेग्यूलेटरी फाइलिंग में 10 जनवरी, 2024 को टैक्स चोरी की अफवाहों का पूरी तरीके से खंडन किया था.
ये भी पढ़ें