Pooja Hegde Slams Airline: एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने आज देश की प्रमुख एयरलाइंस के खिलाफ बुरे व्यव्हार की शिकायत की है और इसे लताड़ा है. हाल ही में एक्ट्रेस के साथ इंडिगो एयरलाइंस में उड़ान भरते वक्त बदसलूकी हुई जिसका खुलासा उन्होंने ट्वीट के जरिए किया है.
पूजा हेगड़े ने ट्वीट में लिखा, ‘इंडिगो एयरलाइन के स्टाफ मेंबर विपुल नकाशे ने हमारे साथ मुंबई से उड़ान भरते वक्त काफी गलत व्यव्हार किया. बेहद बेरुखी, अज्ञानी और अहंकारपूर्ण लहजे में बात की. उसने धमकी दी जो काफी दुख की बात है. आमतौर पर मैं इस तरह की बातों पर ट्वीट नहीं करती लेकिन ये वास्तव में भयावह था.
पूजा हेगड़े ने अपने ट्वीट में इंडिगो एयरलाइंस को टैग किया है और कंपनी के स्टाफ के अभद्र व्यव्हार के बारे में बताया है. इस ट्वीट को अब तक 1826 बार रीट्वीट किया है और इसे 18.9K लाइक्स मिल चुके हैं.
हालांकि पूजा हेगड़े के इस ट्वीट का जवाब देते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने भी अपना स्टैंडर्ड जवाब ट्वीट के रिप्लाई के रूप में दिया है और कहा है कि वो अपना पीएनआर और कॉन्टेक्ट नंबर डीएम करें. हालांकि इस ट्वीट पर अब तक पूजा हेगड़े ने कोई रिप्लाई नहीं किया है.
पूजा हेगड़े के इस ट्वीट पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं, कुछ लोग एयरलाइन पर गुस्सा निकाल रहे हैं तो कुछ लोग पूजा हेगड़े को ही सलाह दे रहे हैं. पूजा हेगड़े के इस ट्वीट को लेकर बज़ बन गया है और इस एक्ट्रेस की आपबीती सुनकर लोग मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें