नई दिल्लीः सरकार ने साफ किया कि जीएसटी लागू होने के बाद हवन सामग्री समेत पूजन सामग्री पर जीएसटी की दर शून्य होगी. हालांकि बाद ये तय होगा कि इनमें किस-किस तरह की सामग्री शामिल होगी


स्मार्ट मोबाइल फोन हैंडसेट सस्ते होंगे. अभी स्मार्ट फोन पर एक्साइज ड्यूटी और वैट मिलाकर टैक्स की वास्तविक दर 13.5 फीसदी से ज्यादा हो जाती है. जीएसटी काउंसिल ने स्मार्ट मोबाइल फोन हैंडसेट पर 12 फीसदी की दर से ही टैक्स लगाने का फैसला किया है.


सीमेंट सस्ता होगा. अभी सीमेंट की एक बोरी पर केंद्र और राज्य की करो को मिला कर वास्तव में कर की कुल दर 29 फीसदी बनती है. अब इसमें सीएसटी, ऑक्ट्रॉय, इंट्री टैक्स को जोड़ दिया जाए तो ये दर 31 फीसदी पहुंच जाती है, जबकि जीएसटी की दर 28 फीसदी रखी गयी है


आर्युवेदिक, यूनानी, सिद्धा, होमियपैथिक वगैरह दवाओं या औषधीय सामग्री पर अभी सभी तरह के टैक्स को मिला दे तो दर करीब 13 फीसदी बनती है जबकि जीएसटी की दर 12 फीसदी होगी. लिहाजा दाम बढ़ने के आसार नहीं.


सर्जिकल इंस्ट्रुमेंट समेत मेडिकल डिवाइस पर अभी कुल मिलाकर 13 फीसदी से भी ज्यादा की दर से टैक्स लगता है जबकि जीएसटी की दर 12 फीसदी है. लिहाजा, यहां भी परेशानी की बात नहीं.


GST से जुड़ी और खबरें यहां पढ़ें


जानें- GST से कैसे बदलेगा आपका बजट, 1 जुलाई से क्या होगा सस्ता क्या होगा महंगा ?


GST में सेवाओं की दरें तय: शिक्षा, स्वास्थ्य इससे बाहर, मेट्रो, लोकल ट्रेन में सफर को छूट


GST: खाने पीने के और जरुरी सामान होंगे सस्ते, कार पर टैक्स की मौजूदा दरें बरकरार


GST काउंसिल ने 80-90% वस्तुओं-सर्विस पर टैक्स दरें तय कीः दूध होगा GST से बाहर