Multibagger Stocks: शेयर मार्केट में पैसे निवेश को बेहद रिस्की माना जाता है. ऐसे में इसमें निवेश करने से पहले शेयर के बारे में सही जानकारी लेना बहुत आवश्यक है, लेकिन मार्केट में कुछ ऐसे शेयर्स भी हैं जो अपने निवेशकों को लंबे वक्त में तगड़ा रिटर्न देने में कामयाब रहे हैं. इस तरह के शेयरों को मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Stock)  कहते हैं. देश की बड़ी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी यानी NBFC पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawalla Fincorp)  का नाम साइरस पूनावाला ग्रुप के टॉप कंपनियों में आती है.


पूनावाला फिनकॉर्प के शेयरों ने अपने इन्वेस्टर्स को लंबी अवधि में मल्टी बैगर रिटर्न दिया है और अपने निवेश को कई गुना तक बढ़ा दिया है. मौजूदा वक्त में भी इस शेयर में तगड़ा उछाल दर्ज किया जा रहा है और केवल पांच दिनों में शेयर 18 फीसदी मजबूत हुआ है. मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर्स (Poonawalla Fincorp Shares) आगे भी निवेशकों का तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं. आइए हम आपको इस मल्टीबैगर शेयर के बारे में जानकारी दे रहे हैं-


अभी और चढ़ेगा शेयर


आपको बता दें कि बड़ी ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawalla Fincorp) के शेयर के बारे में यह उम्मीद जताई है कि आने वाले वक्त में कंपनी के शेयर्स और ऊपर जा सकते हैं. फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 350 रुपये सेट किया है. ऐसे में मौजूदा प्राइस से यह करीब 13 फीसदी ज्यादा है. ज्यादा है. कल यह शेयर्स 307.50 रुपये पर बंद हुआ है. साल के आखिरी कारोबारी दिन में कंपनी के शेयर्स में 1.60 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और यह 307.50 रुपये पर बंद हुआ है.


20 साल में इस शेयर ने 22 हजार बदला करोड़ों में


आज से 20 साल पहले 20 फरवरी 2002 को पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर्स 65 पैसे पर कारोबार कर रहा है. ऐसे में अब यह शेयर पिछले 20 सालों में 472 गुना तक बढ़ गया है और यह फिलहाल 307.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इस शेयर की खास बात ये है कि उसने केवल लॉन्ग टर्म ही नहीं शॉर्ट टर्म में भी निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. अगर आपने 2002 में इस शेयर में 22,000 रुपये का निवेश किया है तो अब आप 1 करोड़ रुपये के मालिक बन चुके हैं.


एक साल में दिया तगड़ा रिटर्न


पिछले साल 31 दिसंबर, 2021 को यह शेयर 219.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था. अब यह 31 दिसंबर 2022 को 307.50 पर कारोबार कर रहा है. ऐसे में केवल एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को 40.25 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिया है. यह शेयर अप्रैल के महीने में रिकॉर्ड स्तर 343.75 रुपये पर पहुंच गया था, लेकिन बाद में शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और यह फिलहाल 307.50 पर कारोबार कर रहा है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें-


New Year 2023 Gifts: नए साल पर अपने परिवार को दें यह फाइनेंशियल गिफ्ट्स, भविष्य रहेगा सुरक्षित