Luxury Watch: सोने की कीमत बढ़ते ही आसमान छूने लगे दुनिया की इस मशहूर घड़ी के दाम
Swiss Watch: सोने के दाम काफी बढ़ने के कारण रॉलेक्स घड़ियों की अलग-अलग मॉडल के दाम बढ़ाने पड़े हैं.
Rolex Watch: स्मार्ट वाच के जमाने में भी मशहूर ब्रांड के दूसरे रिस्ट वाच को स्टेटस सिंबल बनाने वालों की कमी नहीं है. ऐसे शौकीनों का सबसे बड़ा सपना रॉलेक्स वाच से अपनी कलाई को सजाना होता है. परंतु इन सपनों पर अभी हाल के दिनों में भारी मार पड़ी है. ऐसा रॉलेक्स वाच बनाने वाली स्विट्जरलैंड की कंपनी के घड़ियों के दाम में भारी बढ़ोत्तरी के कारण हुआ है. इस कंपनी का कहना है कि सोने के दाम काफी बढ़ने के कारण रॉलेक्स घड़ियों की अलग-अलग मॉडल के दाम बढ़ाने पड़े हैं. कीमतों में बढ़ोतरी का आधार सभी देशों में अलग-अलग है. करेंसी की कीमत और उस देश की महंगाई के आधार पर भी यह तय किया गया है.
सोने की दाम में उछाल से महंगी हुई घड़ी
रॉलेक्स घड़ियों को लग्जरी लुक देने के लिए अलग-अलग डिजाइन के मुताबिक डायल और फ्रेम से लेकर सुइयों औ दूसरे पार्ट्स के बनाने में सोने का उपयोग किया जाता है. इस कारण सोने के दाम बढ़ जाने पर अलग-अलग डिजाइन में उपयोग की जाने वाली सोने की मात्रा के हिसाब से घड़ियों के दाम आठ फीसदी से 15 फीसदी तक बढ़ाए गए हैं. 2024 में सोने के दाम में भारी उछाल के कारण दुनिया की सबसे लग्जरी स्विस वाच ब्रांड को कुछ पॉपुलर मॉडल में ऐसा करना पड़ा है.
जेनेवा में है कंपनी का मुख्यालय
रॉलेक्स घड़ी बनाने वाली कंपनी का मुख्यालय स्विट्जरलैंड के जेनेवा में है. कंपनी का नाम इसके को-फाउंडर हैंस विल्स़डॉर्फ के नाम पर है. इस कंपनी को एक स्विस फाउंडेशन कंट्रोल करती है. दाम बढ़ाने के कारण 1 जनवरी को 40 मिलीमीटर ब्लैक डायल वाली येलो गोल्ड डे डायल की कीमत 41 हजार यूरों से बढ़कर 44,200 यूरो यानी 45, 809 डॉलर पर पहुंच गया. इसी तरह येलो गोल्ड जीएमटी मास्टर-11 की कीमत 41,300 यूरो से बढ़कर 44,600 यूरो पर चली गई. रॉलेक्स सामान्य तौर पर एक जनवरी को अपनी घड़ियों की कीमतों की समीक्षा करने के बाद इजाफा करता है.
ये भी पढें: