Tree Farming Business: विदेशों तक इस पेड़ की खेती की भारी डिमांड, लाखों में होगी कमाई
Business Idea: पेड़ की खेती करके भी आप लाखों रुपये कमा सकते हैं. एक ऐसा पेड़, जिसकी डिमांड विदेशों में भी है और जल्द तैयार भी हो जाता है.

Tree Farming Business: अगर आप भी खेती पर निर्भर हैं और घर बैठे लाखों करोड़ों रुपये की कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए एक शानदार बिजनेस है. आप एक खास तरह का पेड़ लगाकर मोटी कमाई कर सकते हैं. इसकी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भारी डिमांड है.
दुनिया भर में इस पेड़ की खेती को लेकर मांग बढ़ रही है, क्योंकि इस पेड़ की लकड़ी का इस्तेमाल कई जरूरी चीजों को बनाने में किया जाता है. पॉपुलर का पेड़ भारत में कहीं भी की जा सकती है. यह हर तरह के मिट्टी पर पैदा हो सकता है. इसकी खेती एशिया, नॉर्थ अफ्रीका, अमेरिका, यूरोप और अन्य देशों में उगाए जाते हैं.
कहां होता है यूज
इस पेड़ का यूज पेपर बनाने में, हल्की प्लाईवुड, चाप स्टिक्स, बॉक्स, माचिस और अन्य जरूरी चीजों को बनाने में यूज किया जाता है. दुनिया भर में इन सभी चीजों की ज्यादा जरूरत पड़ती है. ऐसे में इस पेड़ की लकड़ी भी महंगी बिकती है और यह अन्य पेड़ों की तुलना में जल्दी तैयारी भी होती है, जिस कारण इससे मोटी कमाई हो सकती है.
किस तापमान पर उगता है पेड़
पॉपुलर के पेड़ को पांच डिग्री से लेकर 45 डिग्री के बीच उगाया जा सकता है. सूर्य की रोशनी इसके लिए लाभकारी है और यह तेजी से बढ़ता है. इस पेड़ के बीच, गन्ने, हल्दी, आलू, टमाटर और धनिया जैसी सब्जियों और अन्य फसलों की खेती कर सकते हैं. जहां ज्यादा वर्फबारी हो रही है, वहां पर इसकी खेती नहीं की जा सकती है. इसके लिए खेत की मिट्टी होना चाहिए. अगर आप इस पेड़ की खेती करते हैं तो दो पेड़ों के बीच की दूरी 12 से 15 फीट रखनी चाहिए.
कितनी होगी कमाई
पॉपुलर के पेड़ों की खेती से अच्छी कमाई की जा सकती है. पॉपुलर के पेड़ों की लकड़ियों की कीमत 700 से 800 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही हैं. एक हेक्टेयर में 250 पेड़ लगाए जाते हैं. जमीन से एक पेड़ की उंचाई 80 फीट होती है और इसके एक लठ्ठ की कीमत 2000 रुपये की हो सकती है. ऐसे में एक हेक्टेय में आप 7 से 8 लाख की कमाई कर सकते हैं. पश्चिमी यूपी के किसानी गन्ने से ज्यादा इस पेड़ की खेती कर पैसे कमा रहे हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

