New Payment System: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने चेक पेमेंट को और सुरक्षित बनाने के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay System) लॉन्च किया है. इस नए सिस्टम के जरिये आप चेक को दोहरी सुरक्षा दे सकते हैं. नई व्यवस्था के बाद फ्रॉड करने वाले व्यक्ति की ओर से चेक के साथ धोखाधड़ी करना संभव नहीं हो सकेगा. इसके लिए एक नया पीएनबी वन ऐप लाया गया है जिसकी मदद से चेक को अधिक सुरक्षित बनाया जा सकता है.
आप पीएनबी का वन ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं और चेक को पूरी तरह सुरक्षित कर सकते हैं. पीएनबी के ग्राहक पीएनबीवन ऐप के जरिये अपने चेक को 2 बार प्रमाणित कर सकते हैं. इससे कोई व्यक्ति चेक के साथ फर्जीवाड़ा नहीं कर पाएगा क्योंकि उसे दोहरी सुरक्षा मिलेगी.
ये बिल्कुल उसी तरह की व्यवस्था है जैसे आधार का दुरुपयोग रोकने के लिए उसे लॉक करते हैं. ठीक वैसे ही चेक को भी पॉजिटिव पे सिस्टम के जरिए लॉक किया जा सकेगा.
ऐसे लॉक होगा चेक
पीएनबीवन ऐप डाउनलोड करने के बाद ऐप में लॉगिन करके और चेक सेक्शन में जाना होगा. वहां पॉजिटिव पे सिस्टम लिखा दिखेगा. इस सिस्टम से आप चेक से जुड़ी हर जानकारी दर्ज कर सकते हैं. जैसे तारीख, चेक की रकम आदि.
दो बार प्रमाणित करने के लिए आपको ये पूरी प्रक्रिया अपनानी होगी. इसके बाद कोई भी दूसरा व्यक्ति आपके चेक के साथ धोखाधड़ी या फर्जीवाड़ा नहीं कर पाएगा.
ये स्टेप फॉलो करें
- PNB One ऐप में लॉगिन करें
- चेक पर क्लिक करें
- पॉजिटिव पे सिस्टम चुनें
- चेक नंबर, चेक डेट, चेक अमाउंट, बेनिफिशियरी नेम जैरी जरूरी दर्ज करें
- जारी रखें पर क्लिक करें
- अब ट्रांजैक्शन पासवर्ड को दर्ज करें
ऐसे करें पीएनबी वन पर रजिस्ट्रेशन
इन सुविधाओं के लिए आपको पीएनबी वन एप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. नीचे दिए गए स्टेप्स का इस्तेमाल करे ये सेवाएं ली जा सकती है.
- नए यूजर पर क्लिक कर
- खाता नंबर दर्ज करें और अपनी पसंद के हिसाब से मोबाइल या फिर इंटरनेट बैंकिंग में से एक विकल्प चुनें
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी दिया जाएगा. आगे बढ़ने के लिए ओटीपी दर्ज करें
- अपना लिंक किया हुआ कार्ड नंबर और पिन नंबर दर्ज करें
- अपना लॉगिन, ट्रांजैक्शन पासवर्ड बनाएं
सफल रजिस्ट्रेशन हो जाने पर आपको लॉगिन के लिए “यूजर आईडी” के साथ एक कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा वेब पेज के निचले भाग में “साइन इन” पर क्लिक करके यूजर आईडी दर्ज करें और अपना एमपिन सेट करें
ये भी पढ़ें
Vistara: विस्तारा एयरलाइंस अपने पायलटों की सैलरी और अलाउंस को प्री-कोविड लेवल पर लाई
Ration Aadhaar Link: चाहिए फ्री राशन की सुविधा तो राशन कार्ड को आधार से कराएं लिंक, मिलेंगे कई फायदे