Positron Energy IPO: SME कंपनी ने लिस्टिंग के साथ ही डबल कराए पैसे, 90 फीसदी प्रीमियम पर शेयरों की लिस्टिंग
Positron Energy IPO: शेयर मार्केट में पॉजिट्रॉन एनर्जी के शेयरों ने आज एंट्री ले ली है और पहले ही दिन निवेशकों की रकम को दोगुना करवा दिया है. पॉजिट्रॉन एनर्जी के शेयर 90 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए.
Positron Energy IPO Listing: पॉजिट्रॉन एनर्जी आईपीओ के शेयरों ने आज शेयर मार्केट में शानदार तरीके से प्रवेश कर लिया है. कंपनी के शेयरों ने पहले ही दिन निवेशकों को शानदार कमाई कराई है और यह 90 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं. पॉजिट्रॉन एनर्जी की 475 रुपये पर लिस्टिंग हुई जबकि आईपीओ में कंपनी के शेयरों का प्राइस बैंड 250 रुपये प्रति शेयर था. इस एनएसई SME आईपीओ ने 90 फीसदी का लिस्टिंग गेन हासिल किया है. तगड़ी लिस्टिंग के बाद इसके शेयरों में जबरदस्त तेजी आई और यह 5 फीसदी चढ़ा जिसके बाद इसमें अपर सर्किट लग गया. सुबह से अभी तक का कुल रिटर्न 99.5 फीसदी हो गया है यानी पहले ही दिन आपके पैसे डबल हो गए.
पॉजिट्रॉन एनर्जी आईपीओ के डिटेल्स
- पॉजिट्रॉन एनर्जी का आईपीओ 8 अगस्त से 12 अगस्त के बीच खुला था.
- शेयरों का प्राइस बैंड 238 रुपये से 250 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया था.
- इस आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और यह 415 गुना तक सब्सक्राइब हुआ था.
- इसमें QIB ने अपनी कैटेगरी के तहत 231.41 गुना तक सब्सक्राइब किया था.
- NIB ने अपने हिस्से को 805.84 गुना और रिटेल निवेशकों ने 351 गुना तक हिस्से को सब्सक्राइब किया था.
- आईपीओ के जरिए कंपनी ने मार्केट से 51.21 करोड़ रुपये जुटाए जिसमें सभी फ्रेश शेयरों को जारी किया गया था यानी इसमें ऑफर फॉर सेल नहीं था.
- SME आईपीओ का लॉट साइज 600 शेयरों का था और निवेशक मिनिमम एक लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे.
- इंवेस्टर्स को एक लॉट के लिए 1.5 लाख रुपये (600 शेयर x 250 रुपये = 1,50,000 रुपये) का निवेश कम से कम करना था.
- आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों के जरिए 14.58 करोड़ रुपये जुटा लिए थे.
- आईपीओ में शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये रखी गई थी.
क्या करती है कंपनी?
कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाई रकम का इस्तेमाल अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी. इसके साथ ही आम कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए इन पैसों का इस्तेमाल किया जाएगा. बता दें कि पॉजिट्रॉन एनर्जी तेल और गैस इंडस्ट्री को मैनेजमेंट और टेक्निकल एडवाइजरी देने का काम करती है. कंपनी की वित्तीय स्थिति पिछले कुछ सालों में बेहतर होती देखी गई है. वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने 57.98 लाख रुपये का मुनाफा कमाया है. वित्त वर्ष 2023 में यह प्रॉफिट 2.13 करोड़ और FY 2024 में 8.79 करोड़ पर पहुंच गया है. साफ है कि कंपनी के मुनाफे में साल दर साल लगातार बढ़त दर्ज की गई है और इसी ग्रोथ की उम्मीदों के चलते निवेशकों को ये कंपनी भा रही है.
ये भी पढ़ें