Financial Security: कोरोना महामारी के दौर में लोगों का स्वास्थ्य पर खर्च बढ़ा है. लॉकडाउन के चलते लोगों की नौकरियां गई है तो कई लोगों को वेतन कटौती का सामना भी करना पड़ा है जिसके लिए वे कतई तैयार नहीं थे. ऐसे में कोविड-19 महामारी (Covid19 Pandemic) के कारण पिछले दो वर्षों के दौरान देश में जीवन बीमा ( Life Insurance) के प्रति लोगों की बढ़ती जागरूकता के साथ वित्तीय सुरक्षा ( Financial Security) का महत्त्व बढ़ा है. मैक्स लाइफ ( Max Life) ने अपने वार्षिक सर्वेक्षण में यह बात कही है. 


जीवन बीमा कंपनी ने बुधवार को इंडिया प्रोटेक्शन कोशंट (आईपीक्यू) सर्वे के चौथे संस्करण को जारी करते हुए कहा कि शहरी भारत ( Urban India) का ‘प्रोटेक्शन कोशंट’ तीन अंक बढ़कर 50 पर पहुंच गया है. इसमें पिछले आईपीक्यू संस्करण के मुकाबले वृद्धि हुई है. आईपीक्यू दरअसल देश की समग्र वित्तीय सुरक्षा ( Financial Security) में एक स्थिर वृद्धि को दर्शाता है.  इसमें अन्य सभी पहलुओं पर वित्तीय सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है. 


सर्वेक्षण के अनुसार, कोरोना का डर अब कम हो रहा है. शहरी भारत में पॉलिसीधारकों (Policyholders) ने बच्चों की शिक्षा ( Children Education) और सेवानिवृत्ति योजना ( Post Retirement Plans) के अपने दीर्घकालिक उद्देश्यों की तरफ फिर से ध्यान देना शुरू कर दिया है. यह सर्वे 10 दिसंबर, 2021 से 14 जनवरी, 2022 के बीच देश 25 शहरों में 5,729 लोगों के बीच ऑनलाइन माध्यम से किया गया. 


यह भी पढ़ें: 


Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी के भ्रामक लुभावने विज्ञापनों पर कसी गई नकेल, एक अप्रैल से विज्ञापनों में अब देना होगा ये डिस्क्लेमर


Jan Dhan Account: जनधन खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! हर महीने मिलेगा हजारों का फायदा, आप भी जल्दी से खुलवा लें ये अकाउंट