Post Office Different Scheme Minimum Balance Rule: आज भी देश का एक बड़ा वर्ग पोस्ट ऑफिस की स्कीम (Post Office Scheme) पर बहुत भरोसा करता है. पोस्ट ऑफिस के कई स्कीम है जो हर आयु वर्ग के लिए बनी हैं. भारतीय डाक समय-समय पर लोगों के लिए अलग-अलग तरह की कई फायदेमंद स्कीम लेकर आता रहता है जिसमें निवेश करने से आपको कई तरह के लाभ प्राप्त होते रहते हैं. इसके साथ ही इसमें पैसा लगाने पर जोखिम लगभग ना के बराबर होता है क्योंकि यह सभी सरकारी स्कीम रहती हैं. अगर आप भी बिना जोखिम के सेफ निवेश करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम में पैसा लगा सकते हैं.


आपको बता दें कि डाकघर की अलग-अलग स्कीम में पैसा निवेश (Investment of Money) करने के लिए आपको अलग-अलग अकाउंट खोलने (Account Opening) पड़ते हैं. इस सभी अकाउंट में मिनिमम बैलेंस का रूल अलग-अलग है. इसके साथ ही सभी स्कीमों में मिलने वाले रिटर्न और ब्याज दर में भी फरिक रहता है. तो चलिए हम आपको पोस्ट ऑफिस की अलग-अलग स्कीम में मिनिमम बैलेंस का रूल (Post Office Minimum Balance Rule) के बारे में बताते हैं-


पोस्ट ऑफिस की स्कीम पर मिलेने वाले ब्याज दर-


-नेशनल सेविंग्स रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट-100 रुपये मिनिमम बैलेंस और ब्याज दर 5.8 प्रतिशत है.
-मंथली इनकम स्कीम-मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme) 1000 रुपये मिनिमम बैलेंस और ब्याज दर 6.6 प्रतिशत है.
-पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट-पीपीएफ अकाउंट (Post Office PPF Scheme) में भी मिनिमम बैलेंस 500 रुपये और ब्याज दर 7.1 प्रतिशत है.
-सुकन्या समृद्धि अकाउंट-समृद्धि अकाउंट (SSA) में 250 रुपये मिनिमम रखना जरूरी है और ब्याज दर है  7.6 प्रतिशत.
-सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम- सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) में 1000 रुपये मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है और ब्याज दर है  7.4 प्रतिशत.
-नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट-नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (National Savings Certificate, VIIIth Issue) अकाउंट में भी 1000 रुपये मिनिमम बैलेंस रखना होता है और ब्याज दर करीब 6.8 प्रतिशत मिलता है.
-किसान विकास पत्र-किसान विकास पत्र  (KVP) में आपको कम से कम 1000 रुपये रखना होता है चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है 6.9 प्रतिशत.


ये भी पढ़ें: Savings Account: कितने तरह के होते हैं सेविंग अकाउंट? आपके लिए कौन सा है बेस्ट ऑप्शन, यहां समझें


खाता खोलने का तरीका-
आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस की किसी भी स्कीम में निवेश करने के लिए आप ऑनलाइन (Online Mode) और ऑफलाइन (Offline Mode) दोनों माध्यमों का प्रयोग कर सकते हैं. ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आप इंडियन पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा  सकते हैं. इसके अलावा आप घर के पास की नजदीकी शाखा में भी जाकर ऑफलाइन अपना काम कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: Business Idea: कोरोनाकाल में छूट गई है नौकरी? Amazon के साथ शुरू करें बिजनेस, हर महीने होगी 50 हजार तक की कमाई