(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Post Office Scheme: केवल 1 साल के निवेश में चाहते हैं अच्छे रिटर्न? पोस्ट ऑफिस के इस प्लान में करें Invest
Post Office: पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) खोलना बहुत आसान काम है. अपने घर के पास किसी भी करीबी पोस्ट ऑफिस पर जाएं यहां अपनी जरूरत के अनुसार FD का खाता खोलें.
Post Office Fixed Deposit: आज भी देश का एक बड़ा वर्ग पोस्ट ऑफिस (Post Office) की स्कीम पर बहुत भरोसा करता है. पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार (Different Schemes of Post Office) के स्कीम लेकर आता रहता है. इन स्कीम में निवेश करना सुरक्षित और लाभदायक होता है. अगर आप कम समय में बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो आप पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में इन्वेस्ट कर सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट (Post Office Fixed Deposit Scheme) से आपको कई तरह के अनेक लाभ मिल सकते हैं. यह आपको मुनाफे की गारंटी तो देते ही हैं. इसके साथ ही सरकारी स्कीम होने के कारण पैसे डूबने का खतरा कम रहता है. इसमें आपको तिमाही के आधार पर रेट ऑफ इंटरेस्ट (Rate of Interest) मिलता है. आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस में FD कराना बहुत आसान काम है. पोस्ट ऑफिस में आप 1, 2, 3 और 5 साल के लिए अपनी जरूरत के अनुसार FD करा सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट के ये हैं फायदे-
-पोस्ट ऑफिस में FD कराने से आपको सरकार द्वारा पैसे सुरक्षित रहने की गारंटी मिलती है.
-इसमें आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है.
-आप इसमें पैसा ऑफलाइन यानी कैश, चेक आदि से जमा करा सकते हैं.
-इसके अलावा आप ऑनलाइन मोड यानी नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग के जरिए भी पैसे जमा करा सकते हैं.
-आप पोस्ट ऑफिस में एक से ज्यादा FD कर सकते हैं.
-अगर आप लंबे वक्त के लिए FD करते हैं तो आपको इनकम टैक्स (ITR) में भी छूट मिलती है.
-जरूरत पड़ने पर आप अपनी FD को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर कर सकते हैं.
-सीनियर सिटीजन को इसमें करीब 7.4% का रिटर्न मिलता है. वहीं 60 कम से लोगों को लोगों को करीब 5.5% से 6.7% का रिटर्न मिलता है.
ये भी पढ़ें: Aadhaar Card Driving License Link: जल्द से जल्द ड्राइविंग लाइसेंस से आधार कार्ड को कराए लिंक, मिल सकते हैं कई फायदे
इस तरह खोलें पोस्ट ऑफिस में FD
पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट खोलना बहुत आसान काम है. अपने घर के पास किसी भी करीब पोस्ट ऑफिस पर जाएं यहां अपनी जरूरत के अनुसार FD का खाता खोले. यहां आपको कम से कम 1000 और अधिकतम कितने रुपये की FD खोल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: PAN Aadhaar Card: मृत व्यक्ति के पैन और आधार कार्ड का हो सकता है गलत इस्तेमाल, परेशानी से बचने के लिए करें ये काम