Saving Scheme: इस सरकारी स्कीम में बच्चे के नाम पर खुलवााएं खाता, 25 साल बाद गारंटीड मिलेगा 1 करोड़ रुपये
PPF Scheme: लॉन्ग टर्म के नजरिए से निवेश से करोड़ रुपये का फंड बनाया जा सकता है. PPF एक ऐसा अकाउंट है, जिसे आप अपने बच्चे के नाम पर भी खुलवा सकते हैं.
Central Government PPF Scheme : अगर आप अपने बच्चे के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. हम आपको सरकारी सेविंग्स स्कीम- पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)- एक पॉपुलर स्माल सेविंग्स स्कीम (Popular Small Savings Scheme) के बारे में बताने जा रहे हैं. इसमें आपका निवेश किया गया पैसा पूरी तरह सेफ रहता है. साथ ही आपको गारंटीड इनकम मिलती है.
ऐसे बनेगा करोड़ रुपये का फंड
PPF में लॉन्ग टर्म के नजरिए से निवेश से करोड़ रुपये का फंड बनाया जा सकता है. जब भी हम लंबी अवधि के नजरिए से निवेश की बात करते हैं, बच्चों की हायर एजुकेशन, शादी या अन्य बड़े खर्चों का ध्यान आता है. PPF एक ऐसा अकाउंट है, जिसे आप अपने बच्चे के नाम पर भी खुलवा सकते हैं.
एडल्ट होने पर बच्चे चला सकते हैं खाता
आपको बता दें कि बच्चे की उम्र 18 साल होने के बाद वह PPF अकाउंट को खुद ऑपरेट कर सकता है. इस स्कीम से बच्चे को एडल्ट होने पर एक अच्छा खासा फंड मिलता है. जिसे आप उसकी हायर एजुकेशन, या विदेश में पढ़ाई को लेकर खर्चा कर सकते हैं. यह स्कीम किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर आप आसानी से शुरू कर सकते हैं.
क्या है स्कीम
पोस्ट ऑफिस के अनुसार PPF पीपीएफ अकाउंट की मैच्योरिटी 15 साल होती है. अकाउंट होल्डर पोस्ट ऑफिस में इसकी पहले से जानकारी देकर अकाउंट को 5-5 साल के ब्लॉक में बढ़ाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसमें उसे कंट्रीब्यूशन जारी रखने या नहीं रखने का ऑप्शन मिलता है.
इस अकाउंट में कम से कम 500 रुपये और मैक्सिमम 1.50 लाख रुपये सालाना निवेश कर सकते हैं. अगर बच्चे के अलावा पैरेंट में से किसी के नाम पीपीएफ अकाउंट है, तो दोनों मिलाकर भी मैक्सिमम निवेश की रकम 1.5 लाख रुपये सालाना ही होगी. PPF पर सरकार अभी 7.1 फीसदी सालाना ब्याज ऑफर दे रही है. इसमें कम्पाउंडिंग सालाना आधार पर होती है.
मिलेगी टैक्स छूट
आपको PPF में इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स बेनेफिट मिलता है. इसमें स्कीम में 1.5 लाख रुपये तक निवेश का डिडक्शन लिया जा सकता है. PPF में कमाई ब्याज और मैच्योरिटी की राशि टैक्स फ्री रहती है. इस तरह पीपीफ में निवेश EEE कैटेगरी में आता है. PPF अकाउंट पर लोन की भी सुविधा मिलती है. PPF अकांउट के खत्म होने से लेकर 1 साल पूरा होने के बाद और 5 साल पूरे होने से पहले, लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
ऐसे समझें कैसे बनेगा 1 करोड़ का फंड, PPF Calculator -
मैक्सिमम सालाना डिपॉजिट: 1,50,000 रुपये (12,500 रुपये महीना)
ब्याज दर: 7.1% सालाना
15 साल बाद मैच्योरिटी पर रकम: 40,68,209 रुपये
कुल निवेश: 22,50,000 रुपये
ब्याज से इनकम: 18,18,209 रुपये
स्कीम 5 साल के लिए एक्सटेंड
मैक्सिमम सालाना डिपॉजिट: 1,50,000 रुपये
ब्याज दरें: 7.1% सालाना
20 साल बाद मैच्योरिटी पर रकम: 66,58,288 रुपये
कुल निवेश: 30 लाख रुपये
ब्याज से इनकम: 36.58 लाख रुपये
स्कीम को 5 साल और एक्सटेंड करते हैं (मैच्योरिटी के बाद 10 साल आगे बढ़ाया)
मैक्सिमम सालाना डिपॉजिट: 1,50,000 रुपये
ब्याज दरें: 7.1% सालाना
25 साल बाद मैच्योरिटी पर रकम: 1,03,08,015 रुपये
कुल निवेश: 37.50 लाख रुपये
ब्याज से इनकम: 65.58 लाख रुपये
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें -
SBI Stock Market: इस बैंक का शेयर बदल सकता हैं आपकी किस्मत, 23 फीसदी उछाल की उम्मीद
Dussehra Stocks: दशहरा 2021 के बाद से स्मॉलकैप की दुनिया में रहा टाॅप पर, देखें ये हैं स्टॉक