इंडियन पोस्ट ऑफिस में निवेश को सबसे सुरक्षित इन्वेस्टमेंट में से एक माना जाता है क्योंकि यह निवेश मार्केट रिस्क पर नहीं निर्भर करता है. इसके साथ ही इसमें निवेश करने पर आपको बेहतर रिटर्न मिलता है. किसी भी निवेशक को कहीं भी इन्वेस्ट करने से पहले इस बात का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है कि उसे जो रिटर्न मिलने वाला है वह समय की महंगाई के हिसाब से सही होना चाहिए. अगर आप छोटे निवेश पर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश कर सकते हैं. यह रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट स्कीम.


अगर आप भविष्य में मोटा फंड बनाना चाहते हैं तो पोस्ट ग्राम सुरक्षा योजना एक बेहतरीन इन्वेस्ट स्कीम है. इस स्कीम में हर महीने करीब 1500 रुपये के निवेश पर आपको करीब 35 लाख का फंड मिलेगा. अगर आप भी भविष्य में बच्चों की पढ़ाई, प्रॉपर्टी खरीदने, शादी के खर्चे के लिए पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको इस स्कीम के कुछ खास बातों के बारे में बताते हैं-


पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना की खास बातें-
इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपकी उम्र 19 साल से 55 साल के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही आपके पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए.
इस स्कीम में निवेश करने पर आपको कम से कम 10 हजार रुपये की बीमा राशि मिलेगी. वहीं ज्यादा से ज्यादा 10 लाख रुपये की बीमा राशि मिलेगी.
इस स्कीम के तहत आप हर महीने, तीन महीने, 6 महीने या सालाना के आधार पर निवेश कर सकते हैं.
अगर आप प्रीमियम भुगतान में चूक जाते हैं तो ऐसी स्थिति में आप 30 दिनों के अंदर प्रीमियम भुगतान कर सकते हैं.
इस स्कीम में निवेशक को लोन की सुविधा मिलती है. आप पॉलिसी खरीदने के बाद 4 साल के प्रीमियम भुगतान के बाद लोन की सुविधा उठा सकते हैं.


पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना में मिलता है इतना रिटर्न-
अगर 19 साल की उम्र में 10 लाख रुपये की पॉलिसी खरीदना चाहते हैं तो 55 साल तक की मैच्योरिटी पर आपको 1515 रुपये, 58 साल पर रकम प्राप्त करने के लिए 1463 और 60 साल पर 1411 रुपये हर महीने जमा करना होगा. 55 साल में निवेश को 31.60 लाख रुपये, 58 साल में 33.40 रुपये और 60 साल 34.60 लाख रुपये ग्राम सुरक्षा योजना का मैच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा.


ये भी पढ़ें-


कम इनकम वाले लोग करना चाहते हैं निवेश तो इस एलआईसी पॉलिसी का करें चुनाव, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 110% पैसे वापस


Sri Lanka ने लिया बड़ा फैसला, अगले पूरे हफ्ते स्टॉक मार्केट में नहीं होगा कारोबार