Post Office Income Scheme: पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम है बेहतरीन, निवेश करने पर हर महीने होगी आपकी अच्छी कमाई
Post Office Income Scheme: हर कोई यही चाहता है कि उसके निवेश पर अच्छा रिटर्न मिले. साथ ही अगर मिलने वाला ये रिटर्न हर महीने बैंक खाते में आने लगे तो तमाम जरूरी काम आसानी से निपटाए जा सकते हैं.
Post Office Income Scheme: निवेश एक ऐसा जरिया है, जहां से आप बेहतरीन रिटर्न कमा सकते हैं. भारत की आज भी एक बहुत बड़ी आबादी ऐसी है, जो क्रिप्टो, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में पैसों को निवेश करने से बचती है. वो निवेश के ऐसे विकल्पों की तलाश करते हैं, जहां पर बाजार जोखिमों का असर उनके पैसों पर न पड़े और रिटर्न भी अच्छा मिले.
निवेश की बेहतरीन स्कीम
हम इस खबर में आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी बचत योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें निवेश किए गए आपके पैसों पर एक अच्छी ब्याज दर मिलेगी. पोस्ट ऑफिस की इस छोटी बचत योजना का नाम मंथली इनकम स्कीम है. आप इस बचत योजना में कम रुपयों के साथ निवेश शुरू किया जा सकता है. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको कई तरह की सुविधाएं भी मिलेंगी. इसमें निवेश करने पर आपके खाते में हर महीने पैसे आते हैं.
ये भी पढ़ें
पोस्ट ऑफिस की इस छोटी इन्वेस्टमेंट स्कीम में आप 1 हजार रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. अगर आप इस योजना में सिंगल अकाउंट ओपन करवाते हैं, तो आप अधिकतम 4.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. वहीं अगर आप इस स्कीम में ज्वाइंट खाता खुलवाते हैं, तो आप अधिकतम 9 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं.
ये हैं शर्तें
मौजूदा समय में मंथली इनकम स्कीम में निवेश करने पर 6.6 फीसदी की ब्याज मिल रहा है, जिसका भुगतान निवेशक के खाते में हर महीने किया जाता है. इस योजना में कोई भी नाबालिग जिसकी उम्र 10 साल के ऊपर है, वह अपने खुद के नाम से खाता खुलवा सकता है.
मंथली इनकम स्कीम में निवेश किए गए पैसों को 1 साल से पहले नहीं निकाला जा सकता है. अगर आप खाता खुलवाने के एक साल बाद और तीन साल से पहले अकाउंट को बंद करवाते हैं, तो आपके प्रिंसिपल की 2 फीसदी राशि की कटौती होगी. वहीं अगर आप 3 साल के बाद और 5 साल से पहले अपने अकाउंट को बंद करवाते हैं, तो प्रिंसिपल अमाउंट का 1 फीसदी काटा जाएगा और आपकी बाकी राशि का भुगतान कर दिया जाएगा.