Post Office Jansuraksha Scheme: बदलते वक्त के साथ लोग अब निवेश और बचत को लेकर ज्यादा जागरूक हो गए हैं. पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की स्मॉल सेविंग स्कीम लेकर आता रहता है. इन स्कीम्स के जरिए ग्राहकों को छोटे वक्त में ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिलता है. इसके साथ ही अब इंडियन पोस्ट अपने कस्टमर्स के लिए कई तरह की सुरक्षा योजना लेकर आता रहता है. इन सुरक्षा योजना को खरीदकर आप अपने परिवार को सुरक्षित कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की इन जन सुरक्षा योजना में कुल तीन योजनाएं शामिल है. अगर आप भी छोटे निवेश में इंश्योरेंस पॉलिसी का लाभ उठाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस के जन सुरक्षा योजना के तहत प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना में निवेश कर सकते हैं. आइए हम आपको तीनों योजनाओं के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं-


प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना (PMJJBY)
पोस्ट ऑफिस की जन सुरक्षा योजना में पहली स्कीम का नाम है प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना (PMJJBY). यह एक टर्म इंश्‍योरेंस प्‍लान है जिसमें निवेश करने पर आपको 2 लाख रुपये तक का कवर मिलता हैं. इस स्कीम की शुरुआत सरकार ने साल 2015 में की थी. इस योजना को 18 से 50 साल तक व्यक्ति खरीद सकता है. इस स्कीम के तहत प्रति वर्ष 436 लाख रुपये जमा करने पड़ते हैं. यह स्कीम 1 जून से 31 मई तक वैलिड रहती है. अगर किसी खाताधारक की मृत्यु पॉलिसी खरीदने के बाद हो जाती हैं तो उसके नॉमिनी को पूरे 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद मिलती है.


प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना भी पोस्ट ऑफिस की जन सुरक्षा स्कीम में से एक है. इस योजना के तहत पॉलिसी होल्डर को 2 लाख तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर मिलता है. अगर किसी पॉलिसी होल्डर की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती हैं तो उसके परिवार को पूरे 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद मिलती हैं. वहीं अगर पॉलिसी होल्डर दिव्यांग हो जाता हैं तो उसे 1 लाख रुपये की मदद मिलती है. इसमें आपको 20 रुपये हर साल जमा करने पड़ते हैं. यह पॉलिसी भी 1 जून से 31 मई तक वैलिड होती है, फिर इसे रिन्यू करवाना पड़ता है.


अटल पेंशन योजना (APY)
पोस्ट ऑफिस की जन सुरक्षा योजना की तीसरी स्कीम का नाम है अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana). इस योजना के तहत 18 से 40 साल तक की उम्र का नागरिक इस योजना में निवेश कर सकता हैं.पॉलिसी होल्डर के  60 वर्ष के होने के बाद उसे 1,000 से लेकर 6,000 रुपये तक का पेंशन मिलेगा. इस स्कीम की खास बात ये है कि इसमें पति और पत्नी दोनों अलग-अलग निवेश कर सकते हैं. निवेश करने के बाद आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये के निवेश पर टैक्स छूट मिलता है. इसके साथ ही अगर दोनों की मृत्यु होने के बाद निवेश किए हुए पैसे नॉमिनी को दे दिए जाएंगे.केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के नियम में 1 अक्टूबर से बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अब 1 अक्टूबर से टैक्सपेयर्स इस योजना से नहीं जुड़ पाएंगे.


ये भी पढ़ें-


FD Rates Hike: इन दो प्राइवेट सेक्टर के बैंकों ने अपने एफडी रेट्स में किया इजाफा! यहां चेक करें नई दरें


Lottery News: किस्मत हो तो ऐसी! दो सगे भाईयों को तीन साल के भीतर लगी पूरे 4 मिलियन डॉलर की लॉटरी