महिलाओं के लिए पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम सबसे अलग, मोटे ब्याज के साथ आंशिक निकासी की भी सुविधा
Mahila Samman Savings Certificate: महिलाओं और लड़कियों के लिए सरकारी निवेश स्कीम महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र के तहत 40 परसेंट तक अमाउंट की आंशिक निकास की व्यवस्था है.

Mahila Samman Savings Certificate: महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है. इनमें से एक है महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश की समय सीमा 31 मार्च, 2025 तक है. अब पोस्ट ऑफिस ने इस स्कीम से आंशिक निकासी की सुविधा शुरू की है.
अकाउंट से निकाल सकते हैं इतने पैसे
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना के तहत खाता खुलवाने के एक साल बाद और मैच्योर होने से पहले खाताधारक इसमें जमा हुई राशि का 40 परसेंट तक पैसा निकाल सकेंगे. इस योजना की शुरुआत 1 अप्रैल, 2023 में दो साल के लिए हुई थी. उदाहरण के तौर पर 30 अप्रैल, 2023 से इस खाते में किया गया निवेश 1 मई, 2024 से आंशिक निकासी के लिए उपलब्ध है. इससे एक तो इंवेस्टमेंट के तौर पर आपके पास कुछ पैसे भी जमा रहते हैं और जरूरत पड़ने पर आप कुछ रकम निकालकर अपना काम भी पूरा कर सकते हैं.
दो साल के लिए लागू वन टाइम स्कीम
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र दो साल के लिए लागू एक वन टाइम योजना है. सरकार ने अब तक इसमें निवेश की समय सीमा नहीं बढ़ाई है. न्यूनतम 1,000 रुपये से लेकर अधिकतम 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. इस योजना में सालाना 7.5 परसेंट निश्चित ब्याज दर दी जाती है. यह कई छोटी बचत योजनाओं और बैंक एफडी से अलग है. इसमें हर तिमाही में कम्पाउंड इंटरेस्ट मिलता है.
इंटरेस्ट पर टैक्स छूट नहीं
हालांकि, इसमें इंटरेस्ट की राशि पर टैक्स देना पड़ता है. इसमें धारा 80C के तहत टैक्स में छूट का लाभ नहीं उठा सकते हैं इसलिए इसके तहत बैंक अकाउंट में जमा हो रहे ब्याज दरों को इनकम टैक्स रिटर्न में 'अन्य स्रोतों से आय' के तहत घोषित किया जाना चाहिए. महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना के तहत खाता 18 वर्ष से कम उम्र की बच्चियां भी खुलवा सकती हैं. इसकी देखरेख अभिभावक द्वारा की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
