Post Office Monthly Income Scheme: पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) को जानेंगे तो एक ऐसी स्कीम में निवेश के बारे में जान सकते हैं जो मंथली इनकम या पेंशन का रास्ता खोलती है. इसके बारे में जानकारी लेकर आप अपनी आर्थिक दिक्कतों को दूर कर सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम को जानें
इसमें 6.6 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलता है और हर महीने कस्टमर्स को मंथली ब्याज या इनकम हासिल होती है.
चाहें तो इसे रेगुलर इनकम प्लान के तौर पर देखें या वद्धावस्था के लिए पेंशन के तौर पर.
इसमें मिल रहा इंटरेस्ट बचत खाते या फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा है.
एक कस्टमर कई खाते खुलवा सकता है.
1000 रुपये की साधारण रकम से भी इंवेस्टमेंट शुरू किया जा सकता है.
इसके लिए पोस्ट ऑफिस में सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए.
जरूरी बातों का रखें ध्यान
सभी खातों में कुल मिलाकर एक कस्टमर ज्यादा से ज्यादा 4.5 लाख रुपये ही जमा कर सकता है.
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में ज्वाइंट खाते में अधिकतम 9 लाख रुपये (4.5+4.5 लाख रुपये) लगाए जा सकते हैं.
18 साल से ऊपर के सिटीजन ही खाता खुलवा सकते हैं.
10 साल से ऊपर के माइनर के गार्जियन या पेरेंट्स उसका खाता खुलवा सकते हैं.
नाबालिग का खाता खुलने की सूरत में उसके बालिग होने पर खाता उसके नाम हो जाएगा.
पांच साल से पहले पैसा निकालना है तो ये ध्यान रखें
इसमें पांच साल का लॉकइन पीरियड भी होता है पर जरूरत आने पर पहले पैसा निकाल भी सकते हैं, बशर्ते थोड़ा चार्ज या पेनल्टी लगेगी.
खाता खुलवाने के 1 साल के भीतर पैसा निकाला तो स्कीम का फायदा नहीं मिल पाएगा.
खाता खुलवाने के 1-3 साल के भीतर पैसा निकाला तो 2 फीसदी चार्ज लगाकर पैसा मिलेगा.
3-5 साल के भीतर पैसा निकाला तो 1 फीसदी पेनल्टी लगाकर पैसा वापस मिलेगा.
हर महीने 2500 रुपये हासिल होंगे
अगर आप इसमें 4.5 लाख रुपये एकमुश्त लगाएंगे तो इस स्कीम के 6.6 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से करीब 2500 रुपये मिलेंगे (2475 रुपये के करीब). Post Office Monthly Income Scheme एक ऐसा निवेश का टूल है जो रेगुलर इनकम के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें
Budget Management of Home: घर चलाने में आ रही पैसों की कमी तो यहां बताए गए Tips आएंगे काम