आज से नए वित्त वर्ष 2022-2023 की शुरुआत हो चुकी है. इस शुरुआत के साथ ही निवेश की बेहतर प्लानिंग करना बहुत जरूरी है. अगर आप टैक्स सेविंग के साथ ज्यादा से ज्यादा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम में निवेश करें. यह पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम का एक बेहतरीन ऑप्शन है. अगर आप भी जोखिम मुक्त निवेश के ऑप्शन की तलाश में हैं तो यह स्कीम आपके लिए बहुत लाभकारी होगी. अगर आप भी इस स्कीम में निवेश की प्लानिंग बना रहे हैं तो इस स्कीम के खास बातें जानते हैं-
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट मिलता है इतना ब्याज
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में निवेशक को 6.8 प्रतिशत ब्याज दर मिलता है. इस स्कीम में आप कम से कम 1000 रुपये और ज्यादा जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में आप 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश करते वक्त केवल इस बात का ध्यान रखें कि आपको केवल 100 के मल्टीपल में ही निवेश करना है. इस स्कीम में निवेश करने पर 6.8 प्रतिशत की सालाना ब्याज पर आपके निवेश किए हुए पैसे 10 साल 6 महीने में डबल हो जाएंगे. इस स्कीम में अगर आप 1000 रुपये का कुल निवेश 5 साल में करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर 1389.0 रुपये प्राप्त होंगे.
स्कीम में निवेश करने की पात्रता-
इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 10 साल होनी चाहिए. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के जरिए ज्वाइंट या सिंगल दोनों में किसी भी एक तरीके से निवेश कर सकते हैं.10 साल से कम उम्र के बच्चे का अकाउंट खोलने पर उसकी देखरेख माता पिता करेंगे.10 से 18 के बीच में अकाउंट माइनर के रूप में होगा. 18 के बाद अकाउंट को व्यस्क के अकाउंट में बदल दिया जाएगा. इस स्कीम के तहत ज्वाइंट अकाउंट तीन लोगों के नाम पर खोला जा सकता है.
टैक्स छूट का मिलता है लाभ
आपको बता दें कि नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट में निवेश करने पर निवेशकों को इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये का रिटर्न प्राप्त होगा. इस स्कीम में एक बार निवेश करने के बाद आप 5 साल से पहले इन पैसों को नहीं निकाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
SBI के ATM से पैसे निकालने के लिए करना होगा यह काम! बैंक ने ट्वीट कर दी बड़ी जानकारी