Post Office Rules: आज भी देश की एक बड़ी आबादी अपने पैसे पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट (Post Office Saving Account) में जमा करना पसंद करती है. आप बैंक की तरह की पोस्ट ऑफिस में सेविंग खाता (Saving Account) खोल सकते हैं. अगर आप भी रेगुलर बेसिस पर पोस्ट ऑफिस के सेविंग खाता से पैसे निकालते या जमा करते हैं तो यह खबर आपको काम की है.
डाक विभाग ने पोस्ट ऑफिस के सेविंग खाते से 10,000 या उससे अधिक की राशि निकालने पर नियमों में बड़ा बदलाव किया है. इस मामले पर मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन (Ministry of Communications) ने 25 अगस्त 2022 को एक सर्कुलर जारी किया है. इसमें कहा गया है कि अगर कोई कस्टमर 10 हजार या उससे अधिक राशि का विड्रॉल अपने खाते से करता हैं तो वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा.
इन जगहों पर नहीं हो पाएगा वेरिफिकेशन
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 10,000 रुपये से अधिक के विड्रॉल के लिए ब्रांच पोस्ट ऑफिस में वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया गया है. Single Handed Post Offices में 10,000 रुपये से अधिक की निकासी पर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को खत्म कर दिया गया है. साथ ही इस नोटिस में यह भी कहा गया है कि पोस्ट ऑफिस खाते से होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए सर्किल हेड किसी भी स्पेशल परिस्थिति में हर तरह की जांच कर सकते हैं. इससे पोस्ट ऑफिस में होने वाले बैंकिंग फ्रॉड को रोक लगाने में मदद मिलेगी.
एक दिन में कितने पैसे निकाल पाएंगे
बैंकिंग फ्रॉड पर रोक लगाने के अलावा पोस्ट ऑफिस ने सेविंग खाते से विड्रॉल की लिमिट को भी बढ़ाने का फैसला किया है. पहले खाताधारक एक दिन में केवल 5,000 रुपये तक की निकासी कर सकते थें, जिसे अब बढ़ाकर 20,000 तक कर दिया गया है. वहीं ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM) किसी ग्राहक के खाते में 50,000 रुपये से अधिक के ट्रांजैक्शन नहीं स्वीकार करेगा.
सेविंग खाते पर कितना मिलेगा ब्याज
आपको बता दें कि देश का कोई भी नागरिक पोस्ट ऑफिस में सेविंग खाता खुलवा सकता है. आप केवल 500 रुपये में सेविंग खाता खुलवा सकते हैं. इस खाते पर ग्राहको को कम से कम 500 रुपये का मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना पड़ता है. इस खाते पर सालाना 4% का ब्याज दर मिलता जो बहुत से बैंकों के सेविंग खाते से कहीं ज्यादा है.
ये भी पढ़ें-