Post Office दे रहा शानदार कमाई का मौका, इन 3 स्कीम में पैसा लगाने पर होगा मोटा मुनाफा!
Post Office Saving Schemes: आपको 3 ऐसी सरकारी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको शानदार ब्याज का फायदा मिलता है.
![Post Office दे रहा शानदार कमाई का मौका, इन 3 स्कीम में पैसा लगाने पर होगा मोटा मुनाफा! post office saving schemes sukanya samriddhi yojana interest ppf interest rate scss rate of interest Post Office दे रहा शानदार कमाई का मौका, इन 3 स्कीम में पैसा लगाने पर होगा मोटा मुनाफा!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/21/8be8fd63c2a1891e3f7230f803ef17fe_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Post Office Saving Schemes: पोस्ट ऑफिस (post office) में पैसा लगाना इस समय भी सबसे सुरक्षित ऑप्शन माना जाता है. अगर आप भी पैसा बचाने के लिए कोई सरकारी स्कीम देख रहे हैं, जिसमें आपको पैसे की सुरक्षा के साथ में अच्छे ब्याज का भी फायदा हो तो हम आपको 3 ऐसी सरकारी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको शानदार ब्याज का फायदा मिलता है.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund)
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) निवेश का एक अच्छा ऑप्शन है. इसमें आपको 7.1 फीसदी की दर से सालाना ब्याज का फायदा मिलता है. इस स्कीम का लॉक इन पीरियड 5 साल का है. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत छूट का लाभ मिलता है. इस स्कीम में एक वित्त वर्ष (Financial Year) में आपको कम से कम 500 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजनाPost Office Saving Schemes
अगर आप अपनी बेटी के भविष्य को लेकर परेशान हैं तो आप सुकन्या समृद्धि योजना में पैसा लगा सकते हैं. इस स्कीम में निवेशक को 7.6 प्रतिशत ब्याज दर सालाना मिलता है. इसमें भी आप मिनिमम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना का निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत बच्ची के 0 साल से लेकर 10 साल तक के होने पर खाता खुलवाया जा सकता है. बता दें आपकी बेटी 18 साल के बाद वह पढ़ाई के लिए खाता से आंशिक निकासी कर सकती है. बच्ची के 21 साल पूरे होने के बाद वह खाते से पूरे पैसे निकाल सकती हैं.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Post Office Senior Citizen Savings Scheme) में पीएफ के बाद सबसे ज्यादा ब्याज दर मिलता है. इस स्कीम में आपको 7.4 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलता है. इस स्कीम में आप 5 साल की अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं. इसके बाद आप चाहें तो इस स्कीम को 3 साल की अवधि के लिए और बढ़ा सकते हैं. इसके साथ इस स्कीम में निवेशक को समय से पहले अकाउंट बंद करने की सुविधा भी मिलती है.
कितना कर सकते हैं निवेश?
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेशक कम से कम 1000 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. वहीं इस स्कीम में निवेश करने पर वरिष्ठ नागरिक को इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत छूट मिलती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)