Post Office Savings Account link: देश के करोड़ों नागरिकों के लिए पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट खोलना एक तरह से बड़ी सुविधा का माध्यम बना हुआ है. खासकर ग्रामीण इलाकों में जहां निजी बैंकों की सेवाएं आसानी से नहीं पहुंच पाती हैं, वहां पोस्ट ऑफिस के जरिए लोगों को वित्तीय कामकाज कराने की सुविधा मिल जाती है. 


अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) के जरिए भी कोई शख्स आसानी से खाता खुलवा सकते है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक अकाउंट और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) सेविंग अकाउंट को आपस में लिंक भी कराया जा सकता है जिससे आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं. 


पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट को IPPB सेविंग अकाउंट से लिंक कैसे कराएं 


इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक यदि कोई ग्राहक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक को सेविंग अकाउंट से लिंक कराना चाहता है तो कस्टमर के पास अपना सक्रिय पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए. 


इन दोनों अकाउंट को लिंक कराने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट खोलते समय या इसके बाद डोरस्टेप सर्विस के जरिये ये काम हो सकता है, या आईपीपीबी एक्सेस प्वाइंट पर लिंक किया जा सकता है. 


सेविंग बैंक अकाउंट को लिंक करने के लिए ग्राहक को डोरस्टेप सर्विस में या एक्सेस प्वाइंट पर काउंटर स्टाफ के लिए अपनी पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक अकाउंट का पासबुक, जीडीएस/पोस्टमैन को दिखाना जरूरी होता है. 


पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक अकाउंट के आईपीपीबी अकाउंट से लिंकेज के बाद कस्टमर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS भेजा जाता है जिसमें बैंक अकाउंट विवरण की जानकारी साझा की जाती है. 


क्या हैं फायदे 
अगर आपके आईपीपीबी अकाउंट में 2 लाख रुपये से ज्यादा रकम आ जाती है तो लिंकेज के बाद वो ऑटोमैटिकली लिंक किए हुए पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट (POSA) में ट्रांसफर कर दी जाती है. 


इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट से पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में एक बार में पूरी बैलेंस रकम ट्रांसफर की जा सकती है. जानकारी के लिए बता दें कि इसमें अधिकतम बैलेंस रकम की सीमा नहीं है.


आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग ऐप
आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिये कस्टमर फंड को मैनेज कर सकते हैं. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से सेविंग अकाउंट के जरिए कैश निकाला और जमा किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price: गुरुग्राम, चंडीगढ़ से जयपुर, इंदौर तक, हर शहर के पेट्रोल डीजल के दाम जानें


Bank Of Baroda Bonds: बैंक ऑफ बड़ौदा लेकर आएगी बॉन्ड, 5,000 करोड़ रुपये है जुटाने की तैयारी