Post Office: डाकघर के बचत खाते पर मिलती हैं कई सुविधाएं, जानें कितना देना होता है चार्ज
Post Office Savings Account: पोस्ट ऑफिस के बचत खाते से जुड़ी सुविधाओं और उन पर लगने वाले चार्ज को बारे में कम लोगों को जानकारी होती है. जानिए इससे जुड़ी पूरी डिटेल्स..
Post Office Savings Account: अगर आप भारतीय डाकघर (Indian Post Office) में बचत खाता (Savings Account) या निवेश के लिए किसी स्कीम में पैसा लगाते है. तो उससे जुड़ी जानकारी आपको जरूर पता होनी चाहिए. पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट (Post Office Savings Account) पर आपको कई तरह की सुविधाएं मिलती है. लेकिन बैंक की तरह पोस्ट ऑफिस भी आपसे इन सुविधाओं के लिए चार्ज लगाता है. अक्सर पोस्ट ऑफिस में खाते का उपयोग लोग तरह-तरह की योजनाओं में निवेश करने के लिए करते है. इसमें सुनिश्चित गारंटीड रिटर्न मिलता है. इस खबर में हम आपको पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट से जुड़ी अन्य सेवाएं और शुल्क के बारे में जानकारी देने जा रहे है.
बचत खाते पर मिलता है 4 फीसदी ब्याज
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट पर आपको 4 फीसदी की ब्याज दर की सुविधा मिलती है. पोस्ट ऑफिस की अधिकांश योजनाएं देश भर के डाकघरों में उपलब्ध हैं. भारतीय डाकघर की किसी भी शाखा में जाकर आप इसका लाभ उठा सकते है. इसमें डुप्लीकेट पासबुक से लेकर अकाउंट ट्रांसफर कराने के लिए कई तरह के चार्ज भी लगाए जाते है.
10 हजार की निकासी पर पहचान बताना जरूरी
डाकघर बचत खाता किसी अन्य बैंक के बचत खाते की तरह ही काम करता है. पोस्ट ऑफिस के इस खाते में आप न्यूनतम 500 रुपये जमा कर सकते है. साथ ही न्यूनतम 50 रुपये की राशि निकाल सकते है. पोस्ट ऑफिस में लंबी अवधि के फायदे को देखते हुए कई योजनाएं पैसा दोगुना भी करके देती है. डाकघर बचत खाता धारकों को 10,000 रुपये और उससे अधिक की राशि निकालने से पहले अपनी पहचान सत्यापित करानी पड़ती है.
जानें कितना लगता है चार्ज
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट से जुड़े कई तरह के शुल्क को समझ लेना चाहिए. सरकार ने पिछले साल डाकघर बचत खातों के लिए एनईएफटी (NEFT) सुविधा शुरू की थी. ग्राहको से एनईएफटी पर लगने वाला सेवा शुल्क देकर इस सुविधा का लाभ मिलता है. अन्य सेवाएं और उनके शुल्क के बारे देखें..
8 अन्य सेवाएं और शुल्क
- डुप्लीकेट पासबुक जारी करना - 50 रुपये चार्ज
- खाता विवरण या जमा रसीद जारी करना - दोनों के लिए 20 रुपये चार्ज
- गुम या कटे-फटे प्रमाण पत्र के बदले नई पासबुक लेने पर- 10 रुपये प्रति पंजीकरण चार्ज
- नामांकन रद्द करने या बदलने पर - 50 रुपये चार्ज
- खाते के ट्रांसफर पर - 100 रुपये चार्ज
- खाते को गिरवी रखने पर - 100 रुपये चार्ज
- चेक बाउंस होने पर शुल्क - 100 रुपये चार्ज
- बचत बैंक खाते में चेक बुक जारी करना - 10 पन्ने तक कोई शुल्क नहीं और उसके बाद 2 रुपये प्रति पेज
ये भी पढ़ें-
No Income Tax: इस राज्य के लोगों को 1 रुपये भी नहीं देना पड़ता है इनकम टैक्स! जानिए क्या है कारण