Post Office Saving Account: पूरी तरह पैसा सुरक्षित रखने के लिए खोलिए यहां खाता, मिलेगा मोटा ब्याज भी
Post Office Saving Account: क्या आप भी तलाश रहे हैं पैसा जमा करके रखने के लिए एक ऐसा सुरक्षित ठिकाना जहां बैंक से भी ज्यादा सेफ रहे आपका पैसा. पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट ऐसा ही विकल्प है.
Post Office Saving Account: अगर आप आने वाले दिनों में बचत को निवेश करने की सोच रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम्स (Saving Schemes) आपके लिए बेहतरीन रहने वाली है. इस स्कीम में आपको अच्छा रिटर्न तो मिलता ही है. साथ में, इसमें निवेश किया गया पैसा भी पूरी तरह सुरक्षित रहता है.
अगर बैंक डिफॉल्ट (Bank Default) हो जाता है, तो आपके पांच लाख रुपये की ही राशि वापस दिए जाने का प्रावधान है लेकिन डाकघर (Post Office) में ऐसा नहीं है. यहां कोई भी भारतीय नागरिक सेविंग्स अकाउंट (Savings Account) खोल सकता है. बैंक सेविंग अकाउंट्स के मुकाबले पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में ब्याज भी ज्यादा मिलता है और बेहतर सुविधाएं भी मिलती हैं.
ये भी पढ़ें
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में जमा पैसे की सेफ्टी की गारंटी भी भारत सरकार की तरफ से ही मिलती है. ये अकाउंट व्यक्तिगत यानी सिंगल, ज्वाइंट (दो लोग), नाबालिग की तरफ से अभिभावक, विकृत मन के इंसान की तरफ से अभिभावक के जरिए खोला जा सकता है. अगर नाबालिग 10 साल या उससे अधिक उम्र का है तो वह अपने नाम से भी खाता खोल सकता है.
पोस्ट ऑफिस बचत खाता केवल 500 रुपये में से खोला जा सकता है. पैसे डिपोजिट करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. इस खाते में जमा पैसे पर 4 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिल रहा है. अकाउंट से कम से कम 50 रुपये निकाल सकते हैं. हालांकि खाते में कम से कम 500 रुपये मिनिमम बैलेंस बनाए रखना जरूरी है.
मिलेंगी ये खास सेवाएं
महीने की 10वीं और आखिरी तारीख के बीच मिनिमम बैलेंस राशि के कम होने पर किसी महीने में कोई ब्याज नहीं दिया जाएगा. इनकम टैक्स की धारा 80TTA के मुताबिक, सभी बचत बैंक खातों पर साल में 10,000 रुपये तक ब्याज से हुई इनकम पर टैक्स छूट ली जा सकती है.
पोस्ट ऑफिस बचत खाते पर चेक बुक, एटीएम कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग, आधार सीडिंग, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधान मंत्री जीवन जीवन ज्योति बीमा योजना का फायदा भी लिया जा सकता है. हालांकि इसके लिए आपको सभी योजनाओं के लिए अप्लाई करना होगा.
पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, जब भी आप यह अकाउंट (Savings Account) पोस्ट ऑफिस में ओपन कराएंगे तो आपको उसी समय नॉमिनी डिटेल्स देनी होती है.