Post Office Gram Suraksha Scheme: पोस्ट ऑफिस (Post Office) की तरफ से कई खास योजनाएं चलाई जाती हैं, जिसके तहत आपको अच्छे रिटर्न समेत कई खास फायदे दिए जाते हैं. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम (Post Office Scheme) के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको पूरे 35 लाख रुपये मिलेंगे. इसके लिए आपको सिर्फ 1500 रुपये का निवेश करना होगा. आइए आपको डिटेल में इस स्कीम के बारे में बताएंगे-
जानें क्या है योजना?
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम ग्राम सुरक्षा योजना है, जिसमें आपको पूरे 35 लाख का फायदा मिलेगा. इस स्कीम की ये राशि बोनस के साथ आपकी 80 साल की उम्र में मिलती है. इसके अलावा अगर किसी भी व्यक्ति की मृत्यु उस से पहले हो जाती है तो उसके नॉमिनी को ये राशि मिल जाती है.
कौन ले सकता है योजना का फायदा?
इस योजना में 19 साल से लेकर 55 साल तक का कोई भी भारत का नागरिक अप्लाई कर सकता है. इस योजना के तहत आप मिनिमम 10,000 रुपये से लेकर के 10 लाख तक का निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा प्रीमियम की बात करें तो इसमें आपको प्रीमियम का भुगतान मंथली, तिमाही, छमाही या फिर सालाना आधार पर कर सकते हैं.
फिर से कर सकते हैं शुरू
इसके अलावा अगर पॉलिसी अवधि में चूक हो जाती है तो आप इसको फिर से शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ लंबित प्रीमियम राशि का पेमेंट करना होता है.
कितना देना होगा प्रीमियम
आपको बता दें अगर आप 19 साल की उम्र में इस पॉलिसी को खरीदते हैं तो आपको 55 साल के लिए मंथली प्रीमियम 1515 रुपये का देना होगा. इसके अलावा 58 साल के लिए आपको 1463 रुपये और 60 साल के लिए आपको 1411 रुपये का प्रतिमाह प्रीमियम देना होगा.
कब कितनी मिलेगी अमाउंट?
आपको बता दें पॉलिसी खरीदार को 55 साल के लिए 31.60 लाख रुपये, 58 साल के लिए 33.40 लाख रुपये का मैच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा. वहीं, 60 साल के लिए मैच्योरिटी बेनिफिट 34.60 लाख रुपये होगा.
यहां कर सकते हैं संपर्क
इस पॉलिसी के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप किसी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में भी संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 18001805232 या फिर 155232 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं, आप ऑफिशियल वेबसाइट www.postallifeinsurance.gov.in पर भी विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Ration Card की लिस्ट से जल्द कट जाएगा इन 4 लाख लोगों का नाम, फटाफट चेक करें लिस्ट में अपना नाम