Post Office Scheme: आम जनता के लिए भारतीय पोस्ट ऑफिस (Indian Post Office) कई तरह की बचत स्कीम लेकर आता रहता है. देशभर में करोड़ों लोग पोस्ट ऑफिस के माध्यम से बढ़िया निवेश कर रिटर्न पा रहे हैं. पोस्ट ऑफिस में पैसा लगाना रिक्स-फ्री होता है. लोग अपनी रकम सुरक्षित और बेहतर रिटर्न वाली स्कीम में निवेश करते हैं. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम है ग्राम सुरक्षा योजना. जिसमें आप हर रोज सिर्फ 50 ₹ बचाकर 35 लाख ₹ तक का रिटर्न ले सकते हैं.


ऐसे मिलेगा लाभ
ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Yojana) के अनुसार इस स्कीम में कोई व्यक्ति रोजाना 50 ₹ यानी हर माह 1515 ₹ का निवेश करता है, तो उसे करीब 35 लाख ₹ का रिटर्न मिल सकता है. अगर आप ग्राम सुरक्षा योजना को 19 साल की उम्र में खरीदते हैं तो 55 साल तक आपको 1515 ₹ का प्रीमियम भरना होगा.


आप भी कर सकते है निवेश
ग्राम सुरक्षा योजना Rural Postal Life Insurance Scheme प्रोग्राम का हिस्सा है. यह इंश्योरेंस पॉलिसी (Insurance Policy) देश की ग्रामीण जनता के लिए साल 1995 में लॉन्च हुई की गई थी. ग्राम सुरक्षा योजना में 19 से लेकर 55 वर्ष तक के व्यक्ति निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में 10 हज़ार ₹ से लेकर 10 लाख ₹ तक का निवेश किया जा सकता है. इस योजना में प्रीमियम का भुगतान मासिक (Monthly), तिमाही (Quarterly), छमाही (Half Yearly) और वार्षिक (Yearly) आधार पर भरने का विकल्प हैं.


ऐसे मिलेंगे 35 लाख ₹
अगर आप इस स्कीम को 58 साल की उम्र के लिए लेते हैं, तो आपको हर माह 1463 ₹, और 60 साल के लिए आपको 1411 ₹ महीना भरने होंगे. अगर आप प्रीमियम देने में चूक गए तो 30 दिन के अंदर इसे जमा कर सकते हैं. इस स्कीम का रिटर्न देखा जाये तो निवेशक को 55 साल के निवेश पर 31.60 लाख ₹, 58 साल पर 33.40 लाख ₹ और 60 साल पर 34.60 लाख ₹ का मैच्योरिटी बेनिफिट (maturity benefit) मिलेगा.


ये है खास बात
ग्राम सुरक्षा योजना के तहत यह रकम व्यक्ति के 80 वर्ष की आयु पूरी होने पर मिलती है. अगर किसी कारण व्यक्ति की मृत्यु हो जाये, तो यह राशि उस व्यक्ति के कानूनी उत्तराधिकारी को दी जाएगी. ग्राम सुरक्षा स्कीम खरीदने के 3 साल बाद अगर ग्राहक इसे सरेंडर करना चाहता है, तो ऐसी स्थिति में उसे कोई लाभ नहीं मिलेगा. पॉलिसी का सबसे बड़ा आकर्षण इंडिया पोस्ट की ओर से दिए जाने वाला बोनस है. अंतिम घोषित बोनस हर माह 1000 ₹ पर सालाना ₹60 है.


ये भी पढ़े


Multibagger Stock ने दिया बंपर रिटर्न, 50 रुपये का शेयर 570 के पार पहुंचा, सिर्फ 10 महीनों में बना दिया मालामाल!


IRCTC दे रहा दक्षिण दर्शन का मौका, तिरुपति, रामेश्वरम और कन्याकुमारी घूमने का मिलेगा मौका, चेक करें खर्च