Post Office Scheme: मैच्योरिटी पर चाहिए 35 लाख! पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में रोज करें 50 रुपये निवेश
Gram Suraksha Yojana Benefits: अगर इस स्कीम के तहत निवेश करते हैं तो योजना खरीदने के 4 साल के बाद आपको लोन की सुविधा मिल सकती है. अगर आप 19 साल की आयु में 10 लाख रुपये की योजना खरीदते हैं.
![Post Office Scheme: मैच्योरिटी पर चाहिए 35 लाख! पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में रोज करें 50 रुपये निवेश Post Office Scheme Gram Suraksha Yojana invest 50 rupees per day to get 35 lakh rupees at maturity Post Office Scheme: मैच्योरिटी पर चाहिए 35 लाख! पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में रोज करें 50 रुपये निवेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/16/2adf7be0c143765059afb0ce8133b1021657954113_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gram Suraksha Yojana: पिछले कुछ समय में मार्केट रिस्क इन्वेस्टमेंट (Market Risk Investment) में बहुत से लोगों के पैसे डूबे हैं. ऐसे में लोग आजकल सेव इन्वेस्टमेंट के ऑप्शन्स की तलाश कर रहे हैं. आज भी देश में बड़ी संख्या में लोग पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करना पसंद करते हैं क्योंकि यह सेफ इन्वेस्टमेंट (Safe Investment Tips) के साथ-साथ बेहतर रिटर्न देने में भी मदद करता है. इंडियन पोस्ट रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम (Postal Life Insurance Scheme) के अंदर कई तरह की योजनाएं लॉन्च करता है. उन्हीं में से एक स्कीम के बारे में आज हम बात करने वाले हैं.
यह स्कीम हैं ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Yojana). अगर आप भी 50 रुपये के छोटे निवेश में मैच्योरिटी पर 35 लाख रुपये जैसी छोटी रकम चाहते हैं तो इंडियन पोस्ट रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. जानते हैं इस स्कीम के सभी डिटेल्स-
ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश की पात्रता
- इस स्कीम में निवेश करने की लिए निवेशक की उम्र 19 साल से 55 साल के बीच होनी चाहिए.
- आप स्कीम में 10,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं.
- इस स्कीम का प्रीमियम आप मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना के आधार पर कर सकते हैं.
निवेश और रिटर्न
पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट में दी गई जानकारी के अनुसार अगर आप 19 वर्ष की आयु में 10 लाख रुपये की योजना खरीदते हैं तो आपको 55 साल की उम्र में रिटर्न प्राप्त करने के लिए हर महीने 1,515 रुपये, 58 साल की उम्र के लिए 1,463 रुपये और 60 साल की उम्र के लिए 1,411 रुपये निवेश करना होगा. ऐसे में आपको मैच्योरिटी पर पूरे 35 लाख रुपये का मोटा फंड मिलेगा.
मिलती है लोन की सुविधा
अगर आप ग्राम सुरक्षा योजना के तहत निवेश करते हैं तो योजना खरीदने के 4 साल के बाद आपको लोन की सुविधा मिल सकती है. इसके साथ ही अगर आप कभी प्रीमियम देना भूल जाते हैं तो ऐसी स्थिति में आप बकाया राशि देकर इसे दोबारा शुरू करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Investment Tips: टैक्स सेविंग और बचत दोनों का लेना है फायदा! इन बैंकों की स्कीम में करें निवेश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)