Mahila Samman Saving Certificate: केंद्र सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई तरह की स्कीम चलाती है. एक ऐसी ही स्कीम का नाम है महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम (Mahila Samman Saving Certificate). इस स्कीम की शुरुआत साल 2023 में की गई थी. इस स्कीम को खासतौर पर महिलाओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है. इस स्कीम के तहत अगर आप भी निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के बारे में जानें
महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार ने महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम की शुरुआत की है. इस स्कीम के तहत महिलाएं 1000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकती हैं. इस योजना के तहत कई महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट अकाउंट खोले जा सकते हैं. लेकिन, एक खाते से दूसरे खाते खोलने के बीच कम से कम 3 महीने का अंतर होना आवश्यक है.
जमा राशि पर मिल रहा तगड़ा ब्याज
इस योजना के तहत जमा राशि पर निवेशकों को 7.50 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है. इस स्कीम में आप कुल 2 साल तक के निवेश कर सकते हैं. ऐसे में अगर मई 2024 में आप MSSC खाता खुलवाते हैं तो मई 2026 में स्कीम की मैच्योरिटी हो जाएगी. खाता खालने के एक साल बाद खाताधारक को 40 फीसदी तक की राशि को निकालने की सुविधा मिलती है. ध्यान रखें कि आंशिक निकासी की सुविधा केवल एक बार ही मिलती है.
कैसे खोलें यह खाता
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट खाता आप किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में खोल सकते हैं. इस खाते को खोलने पर आपको एक फॉर्म भरना होगा. इसके साथ ही आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड, केवाईसी फॉर्म और चेक की आवश्यकता पड़ेगी. MSSC कैलकुलेटर के अनुसार अगर आप 2 लाख रुपये का निवेश इस स्कीम में करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर 2,32,044 रुपये का रिटर्न मिलेगा.
ये भी पढ़ें
EPF Pension: कौन लोग ले सकते हैं EPF पेंशन का लाभ, जानें इसके नियम