Post Office Scheme Benefits: आज भी देश का एक बड़ा वर्ग पोस्ट ऑफिस की स्कीम (Post Office Scheme) पर बहुत भरोसा करता है. पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार के स्कीम (Post Office Schemes) लेकर आता रहता है. पोस्ट ऑफिस में बड़ी संख्या में आपको कई स्कीम के ऑप्शन्स मिलते हैं जो छोटी बजट में अच्छे रिटर्न (Small Saving Schemes)  देते है. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको महज 95 रुपये के निवेश में 14 लाख मैच्योरिटी (Money at Maturity) पर मिलते हैं.


ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा
पोस्ट ऑफिस की जिस योजना की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा (Gram Sumangal Rural Postal Life Insurance Scheme). यह विशेषकर ग्रामीण इलाको के लिए स्कीम बनाई गई. इस स्कीम के तहत व्यक्ति को हर दिन 95 रुपये खर्च करने होते हैं. इसके बाद मैच्योरिटी पर आपको 14 लाख रुपये रुपये मिलेंगे. इस स्कीम के साथ ही बीमाधारक के जीवित रहने पर मनी बैक (Money Back Scheme) का लाभ मिलता है. मनी बैंक का मतलब है कि जिसने पैसे निवेश किए गए हैं वह सभी पैसे वापस मिल जाएंगे.


पॉलिसी लेने की उम्र सीमा
ग्राम सुमंगल योजना (Gram Sumangal Rural Postal Life Plan)में बीमाधारक को मैच्योरिटी पर बोनस भी मिलता है. इसके तरह अगर कोई व्यक्ति इस बीमा में 15 और 20 साल के लिए लिया जा सकता है. पॉलिसी धारक (Holder) की उम्र 19 से 45 साल के बीच में होनी चाहिए. खास बात ये है कि इस स्कीम का लाभ भारत का हर नागरिक (Indian Citizen) ले सकता है.


ये भी पढ़ें: Fraud Calls: किसी अनजान से फोन पर बात करते समय कॉल को मर्ज करना पड़ सकता है भारी, हो सकते हैं ठगी के शिकार


मैच्योरिटी पर बोनस और 40 प्रतिशत पैसा मिलता है
इस पॉलिसी के तहत आपको 10 लाख रुपये का सम एश्योर्ड मिलता है. वहीं पॉलिसी के दौरान व्यक्ति के जीवित रहने पर उसे 15 साल में 6 साल, 9 साल और 12 साल पर 20% तक का मनी बैक मिलता है. इसके बाद मैच्योरिटी पर बोनस (Bonus at Maturity) के साथ आपको बचे 40 प्रतिशत पैसे भी मिल जाएंगे.


इतनी देनी होगी किस्त
अगर कोई व्यक्ति 25 साल की उम्र में अगर 7 लाख का सम इंश्‍योर्ड (Sum Assured) के साथ 20 साल के लिए यह पॉलिसी लिया है तो हर दिन 95 रुपये यानी महीने के 2850 रुपये की किस्त के रूप में देने होंगे. तीन महीने पर किस्त देने पर आपको 8,850  रुपये और 6 महीने पर आपको 17,100 रुपये देने होंगे. आपको मैच्योरिटी पर करीब 14 लाख रपये मिलेंगे.


ये भी पढ़ें: Credit Card Offers: इस कंपनी के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर हमेशा मिलेगा 5% का कैशबैक, मिलेंगे कई फायदे