National Savings Certificate Scheme: बदलते समय के साथ आजकल हर व्यक्ति भविष्य की प्लानिंग (Future Planning) करके चलता है. फ्यूचर के लिए सेविंग करना बहुत जरूरी है. वरना बाद में आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप भविष्य के हिसाब से निवेश करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम (Post Office Scheme) में निवेश कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग तरह की स्कीम लेकर आता रहता है. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको सेफ और बेहतर रिटर्न मिलता है.


आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की ऐसी स्कीम के बारे में बताने वाले हैं जिसमें निवेश पर आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा. यह स्कीम है नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (National Saving Certificate).यह पोस्ट ऑफिस का सुरक्षित और भरोसेमंद निवेश ऑप्शन है. अगर आप भी इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में बताते हैं-


नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम पर मिलता है इतना ब्याज दर
आपको बता दें कि नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम के तहत पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा करने पर आपको 6.8 प्रतिशत ब्याज दर मिलता है. इस स्कीम में आप 5 साल के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं. इसका लॉक इन पीरियड 5 साल का है. अगर आप इस स्कीम में 1,000 रुपये निवेश करते हैं तो आपको रिटर्न में 5 साल बाद 1389.49 रुपये मिलेगा. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत छूट का लाभ मिलता है. इस पूरी स्कीम में आपको हर साल 6.8 प्रतिशत ही ब्याज मिलता है.


निवेश करने की मिनिमम राशि
आपको इस स्कीम के तहत शुरुआत में 1000 रुपये निवेश कर सकते हैं. लेकिन, इसमें निवेश की अधिकतम लिमिट नहीं है. इसमें निवेश करने के लिए आपको 100 के मल्टीपल में निवेश करना होगा.


NSC पर मिलती है लोन की सुविधा
गौरतलब है कि NSC की स्कीम पर आपको लोन की सुविधा मिलती है. कुल जमा राशि पर आप किसी बैंक में भी लोन की सुविधा (Loan Facility) ले सकते हैं. इसके साथ ही अकाउंट में जमा कुल राशि पर आपको ब्याज पांच साल के बाद ही मिलेगा. 


ये भी पढ़ें-


ICICI Lombard: डॉक्टरों के लिए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड लाया है स्पेशल बीमा प्लान, मिलेगी फाइनेंशियल सिक्योरिटी


Microsoft कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सैलरी दोगुना होने की क्यों है चर्चा, सत्या नडेला ने क्या कहा-जानिए