देश में आज भी एक बड़ा वर्ग है जो पोस्ट ऑफिस स्कीम्स (Post Office Schemes) में सबसे ज्यादा पैसे निवेश (Investment Tips) करना पसंद करता है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि इस स्कीम में निवेश पर ग्राहकों को बेहतर रिटर्न (Less Investment More Return) के साथ-साथ सिक्योरिटी भी मिलती है. पोस्ट ऑफिस में निवेश (Post Office) करने पर आपको सरकार द्वारा गारंटी मिलती है.


ऐसे में पैसों के डूबने का खतरा बहुत कम रहता है. इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस स्कीम्स में निवेश (Post Office Scheme Investment)  बहुत कम पैसों में भी किया जा सकता है. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की ऐसी स्कीम के बारे में बताने वाले हैं जिसमें निवेश पर आपको डबल का लाभ मिल सकता है. यह स्कीम है किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra). तो चलिए हम आपको किसान विकास पत्र स्कीम के बारे में बताते हैं.


किसान विकास पत्र स्कीम में ये लोग कर सकते हैं निवेश
आपको बता दें कि इस योजना में एक, दो और तीन लोग एक साथ निवेश कर सकते हैं. अकाउंट सिंगल (KVP Account) और ज्वाइंट खोला जा सकता है. इसके साथ ही मानसिक रूप से अक्षम व्यक्ति और नाबालिग भी अपने पेरेंट्स की देखरेख में अकाउंट खोल सकता है. 10 साल से ज्यादा का नाबालिग इस स्कीम के तहत अकाउंट में निवेश कर सकता है.


इस स्कीम के तहत मिलता है ये रेट ऑफ इंटरेस्ट 
किसान विकास पत्र स्कीम के तहत आपको 6.9 प्रतिशत का ब्याजदर मिलता है. यह ब्याज दर सलाना कंपाउंड के आधार पर ही मिलता है. इस रेट ऑफ इंटरेस्ट  (Rate of Interest) को 1 अप्रैल 2020 से लागू किया गया है. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको 10 साल 4 महीने यानी 124 महीने में जमा राशि 2 गुना हो जाएगी.


किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश की सीमा
इस स्कीम में आप कम से कम 1000 रुपये और ज्यादा से ज्यादा जितनी चाहें उतनी राशि निवेश कर सकते हैं. ध्यान रखें कि निवेश की राशि 100 के multiple में होनी चाहिए. 


ये भी पढ़ें-


बेटी की पढ़ाई और शादी के खर्चे को लेकर रहते हैं परेशान, इस प्लान में करें Invest, 50 लाख तक का मिलेगा रिटर्न


करना चाहते हैं 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, IRCTC के इस शानदार पैकेज का उठाएं लाभ, ये है पूरी यात्रा का शेड्यूल