वित्त वर्ष 2021-2022 (FY 2021-2022) खत्म होने में अब कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में आपको इस साल के लिए जल्द ही इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) दाखिल करना होगा. इनकम टैक्स में छूट (Tax Rebate) पाने के लिए आप निवेश के ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम (Post Office Schemes) आपके लिए बहुत फायदेमंद रह सकती है. इस स्कीम में निवेश (Investment Tips) करने का सबसे बड़ा लाभ ये है कि इसमें आपको बहुत कम निवेश में बड़ा लाभ होगा.
आज भी देश में एक बड़ा मध्यम वर्ग है जो पोस्ट ऑफिस में निवेश करना सबसे ज्यादा पसंद करता है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि इसमें निवेश पर आपको बेहतर रिटर्न तो मिलता ही है. इसके साथ ही पैसे डूबने का जोखिम भी बहुत कम हो जाता है. पोस्ट ऑफिस में निवेश करने पर आपको सरकार द्वारा पैसों की गारंटी रहती है. ऐसे में सेफ निवेश के ऑप्शन ढूंढने वाले लोगों के लिए यह बहुत अच्छा ऑप्शन है. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने वाले हैं जिसमें निवेश करने पर आपको बहुत अच्छा रिटर्न मिल सकता है. वह ऑप्शन है पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC).
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) मिलता है इतना ब्याजदर
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम (National Savings Certificate) के द्वरा पोस्ट ऑफिस ग्राहकों को 6.8 प्रतिशत की ब्याज दर देता है. यह ब्याजदर एक साल में जमा पैसों पर कंपाउंड के आधार पर दिया जाता है. ध्यान रखें कि पूरे पैसों का भुगतान स्कीम की मैच्योरिटी पर ही होता है. इस स्कीम में आप कम से कम 1000 निवेश कर सकते हैं. 5 साल के बाद आप इस स्कीम से आप 1389.49 रुपये प्राप्त कर सकते हैं. इस स्कीम की खास बात ये हैं कि आप जितना चाहें उतने पैसे निवेश कर सकते हैं लेकिन, निवेश 100 रुपये के मल्टीपल में होने चाहिए.
इस तरह मिलता है टैक्स छूट का लाभ
इस स्कीम पर निवेश करने पर टैक्स छूट का लाभ भी मिल सकता है. आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत आपको 1.5 लाख के निवेश पर छूट का लाभ मिलेगा.
इस तरह खोले अकाउंट
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति सिंगल, दो या तीन लोग मिलकर ज्वाइंट अकाउंट (Joint Account) खोल सकते हैं. वहीं जो व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर है वह भी अपने पेरेंट्स के अंडर में अकाउंट ओपन कर सकता है. 10 से ज्यादा का नाबालिक भी पेरेंट्स की देखरेख में अकाउंट ओपन कर सकता है.
ये भी पढ़ें-