Post Office Senior Citizen Savings Scheme: आज भी देश का एक बड़ा वर्ग पोस्ट ऑफिस की स्कीम (Post Office Scheme) पर बहुत भरोसा करता है. यह अपने ग्राहकों के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार के स्कीम (Post Office Schemes) लेकर आता रहता है. पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम है जो हर आयु वर्ग के लिए बनी. ऐसी ही पोस्ट ऑफिस की स्कीम है सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizens Savings Scheme).
वैसे तो सीनियर सिटीजन के लिए कई तरह की स्कीम ऑप्शन्स मौजूद है जो वरिष्ठ नागरिकों को कम समय में अच्छे रिटर्न देते हैं. इसके साथ ही यह इनकम टैक्स में छूट पाने में मदद करता है. अगर आपकी उम्र 60 वर्ष से ज्यादा है तो आप पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत अकाउंट (Senior Citizens Savings Scheme Account) खुलवा सकते हैं. यह स्कीम अच्छे रिटर्न तो देता ही है इसके साथ ही यह सेफ्टी भी पूरी देता है. बता दें कि जिन लोगों ने VRS, यानी Voluntary Retirement Scheme ली है वह भी चाहें तो इस स्कीम में अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में मिलता है इतना रेट ऑफ इंटरेस्ट (Rate of Interest)
आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को 7.4 प्रतिशत ब्याज दर मिलता है. यह ब्याज दर सालाना के हिसाब से मिलता है. खास बात ये है कि यह स्मॉल सेविंग स्कीम्स (Small Saving Scheme) के मुकाबले ज्यादा रिटर्न देता है. इस स्कीम के तहत आप 1000 रुपये का अकाउंट खुलवा सकते हैं. लेकिन, इसमें आप केमल 15 लाख रुपये तक का ही निवेश कर सकते हैं. ये स्कीम आपको 961 की धारा 80C के तहत टैक्स छूट (Tax Rebate) देने में मदद करती है.
ये भी पढ़ें: EPF Passbook: करना चाहते हैं पीएफ खाते की पासबुक डाउनलोड? चुटकियों में करें घर बैठे ये काम
मैच्योरिटी कब होगी
आपको बता दें कि Post Office SCSS के स्कीम में आप 5 साल तक के निवेश कर सकते हैं. हालांकि मेच्योरिटी पर आप इसे 3 साल के लिए और आगे बढ़ा सकते हैं. इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस में जाकर अप्लाई करना होगा. वहीं मेच्योरिटी से पहले भी आप अकाउंट बंद (Account Close) कर सकते हैं. वहीं अकाउंट ओपनिंग के 1 साल बंद अकाउंट बंद करने पर जमा राशि का 1.5 प्रतिशत कट जाएगा. वहीं 2 साल में बंद करने पर 1 प्रतिशत राशि काट जाएगी.
ये भी पढ़ें: Post Office की इस स्काम में करें निवेश, 1 लाख जमा कर पाएं 5 साल में इतना रिटर्न