(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में हर महीने SIP की तरह करें छोटा निवेश! लंबी अवधि में मिलेगा तगड़ा रिटर्न
PPF: SIP की तरह ही आप हर महीने छोटी राशि डालकर कुल 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम की खास बात ये है कि यह पोस्ट ऑफिस की आरडी और एफडी स्कीम से ज्यादा ब्याज दर ऑफर करता है.
Post Office Scheme: बदलते वक्त के साथ ही निवेश के कई ऑप्शन आ चुके हैं. म्यूचुअल फंड में एसआईपी एक बेहद पॉपुलर टूल है, लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि यह मार्केट रिस्क (Market Risk) पर निर्भर करता है. अगर आप म्यूचुअल फंड के एसआईपी जैसी सरकारी स्कीम (SIP) की तलाश में हैं तो पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) आपके लिए एक शानदार स्कीम है. इस स्कीम के तहत आप हर महीने छोटा निवेश करके 15 साल की अवधि में तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. यह बहुत हद तक एसआईपी से मिलता-जुलता है मगर इसमें निवेश की प्लानिंग आपको करनी पड़ती है. अगर आप इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम के डिटेल्स-
पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक सरकारी स्कीम है जिसके तहत निवेशक को 7.1 फीसदी की कंपाउंडिंग ब्याज दर पर रिटर्न मिलता है. इस स्कीम में हर साल कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है. इस स्कीम में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) की तरह ही आप हर महीने छोटी राशि डालकर कुल 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम की खास बात ये है कि यह पोस्ट ऑफिस की आरडी और एफडी स्कीम से ज्यादा ब्याज दर ऑफर करता है. इस स्कीम में आप 15 साल तक लगातार पैसे निवेश करके आप भविष्य के लिए मोटा फंड तैयार कर सकते हैं. इसके साथ ही बाद में आप चाहें तो निवेश की अवधि को 5-5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं. इस स्कीम के तहत मिलने वाला ब्याज पर किसी तरह का इनकम टैक्स नहीं मिलता है.
पीपीएफ स्कीम पर मिलने वाले फायदे-
- इस स्कीम में आप अपनी जरूरत के हिसाब से हर महीने छोटी राशि भी निवेश कर सकते हैं. बस अधिकतम निवेश की सीमा 1.5 लाख रुपये की होनी चाहिए.
- इस स्कीम के तहत 12 किस्तों में निवेश किया जा सकता है.
- इस स्कीम के तहत 10 साल से अधिक के बच्चों के खाते को खोला जा सकता है. इस अकाउंट को आप माता-पिता की देखरेख में खोल सकते हैं.
- इस स्कीम में आप कुल 15 साल के लिए निवेश कर सकते हैं, जिसकी सीमा बाद में आप 5-5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं.
- यह एक सरकारी स्कीम है. ऐसे में इसमें निवेश करने पर आपको सरकारी गारंटी मिलती है.
- स्कीम में निवेश शुरू करने के बाद आप 3 साल के बाद लोन का लाभ भी ले सकते हैं.
- स्कीम के तहत आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये की छूट मिलती है.
हर महीने 10,000 रुपये का निवेश करने पर कितना मिलेगा रिटर्न-
- हर महीने का निवेश-10,000 रुपये
- एक साल में कुल निवेश-1.20 लाख
- रेट ऑफ इंटरेस्ट-7.1 फीसदी
- 15 साल में कुल जमा राशि-18 लाख रुपये
- ब्याज का लाभ-14.55 लाख रुपये
- 15 साल की मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि-32.55 लाख रुपये
ये भी पढ़ें-