Regular Income Schemes: आज के समय में निवेश के कई विकल्प उपलब्ध है. लोग लॉन्ग टर्म से लेकर शॉर्ट टर्म में ज्यादा रिस्क लेकर पैसा बनाने के बारे में विचार करते हैं. हालांकि ज्यादातर लोग ऐसे हैं, जो कम रिस्क के साथ लॉन्ग टर्म में निवेश करना पसंद करते हैं. यहां कुछ ऐसे विकल्प बताए जा रहे हैं, जिसमें लॉन्ग टर्म में आप निवेश करके रेगुलर इनकम बना सकते हैं. 


स्टॉक, बॉन्ड, म्युचुअल फंड, रियल एस्टेट और रिटायरमेंट स्कीम योजनाएं लॉन्ग टर्म के लिए ज्यादा पॉपुलर हैं. इसके अलावा लॉन्ग टर्म के लिए आप फिक्स्ड डिपॉजिट और इक्विटी फंड में भी पैसा निवेश कर सकते हैं. आइए जानते हैं लंबे समय में निवेश के विकल्प कौन-कौन से हैं. 


पोस्ट ​ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम 


पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (POMIS) एक ऐसा निवेश है, जो आपको रेगुलर इनकम करा सकता है. यह केंद्र सरकार की छोटी बचत योजना के तहत चलाया जाता है. इसमें कोई भी निवेश कर सकता है. इस योजना में ब्याज 7.4 फीसदी पर मिलता है और 9 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. ज्चाइंट अकाउंट के तहत आप 15 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. निवेश 1000 रुपये से शुरू किया जा सकता है. 


सरकारी लॉन्ग टर्म बॉन्ड्स या गोल्ड बॉन्ड्स 


सरकार की ओर से फंड जुटाने के लिए इस तरह के बॉन्डस जारी किए जाते हैं, जिसके तहत एक निश्चित समय तक निवेश किया जा सकता है और इसपर सरकार की ओर से ब्याज भी दिया जाता है. यह गारंटीड रिटर्न देता है. बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट के मुकाबले यह एक अच्छा विकल्प है. फिक्स्ड रेट बॉन्ड्स, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स (SGB), इन्फ्लेशन-इंडेक्स्ड बॉन्ड्स, PSU बॉन्ड्स और जीरो-कूपन बॉन्ड्स आदि में निवेश किया जा सकता है. 


मंथली इनकम प्लान म्यूचुअल फंड 


एक मासिक आय योजना एक तरह का म्यूचुअल फंड निवेश है, जो इक्विटी फंड में निवेश करता है. इस योजना में आप फिर से निवेश के अलावा लाभ और आय प्राप्त कर सकते हैं. सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान का उपयोग करना म्यूचुअल फंड के माध्यम से नियमित आय अर्जित करने का एक बेहतर विकल्प है. 


रियल एस्टेट में निवेश 


ज्यादा फंड के लिए आप रियल एस्टेट में भी निवेश सकते हैं. लॉन्ग टर्म में ये निवेश आपको अच्छा फंड दे सकता है. इसके अलावा सरकार की ओर से शुरू की गई पीपीएफ, रिटायरमेंट फंड ईपीएफ और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम जैसी योजनाओं में भी निवेश कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


7th Pay Commission: अब इस राज्य ने 3 फीसदी बढ़ाया कर्मचारियों का डीए, महिलाओं को भी मिलेगा 1500 रुपये मासिक भत्ता