Senior Citizen Savings Scheme Details: देश में आज भी बड़ी संख्या में लोग बिना रिस्क फ्री स्कीम में निवेश करना पसंद करते हैं. रिटायरमेंट (Retirement) के बाद हर व्यक्ति की यह कोशिश रहती है कि उसका जीवन आराम से कटे. इसके लिए सही प्लानिंग की जरूरत होती है. केंद्र सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए समय-समय पर स्कीम लेकर आती रहती है. उन्हीं में से एक स्कीम का नाम है वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizens Savings Scheme).


इस स्कीम में निवेश करने पर आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है. इस योजना को पोस्ट ऑफिस (Post Office Scheme) चलाता है, जिसमें आपको सुरक्षित निवेश का ऑप्शन मिलता है. इस स्कीम में केवल 60 वर्ष से अधिक का व्यक्ति निवेश कर सकता है. अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करके ज्यादा से ज्यादा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.


FD से ज्यादा मिल रहा ज्यादा ब्याज दर


इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिक मिनिमम 1,000 रुपये तक निवेश कर सकते हैं. वहीं अधिकतम इस स्कीम आप 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेशकों को 7.6% ब्याज दर मिलता है. आमतौर पर ज्यादातर बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 6% से 7% तक ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं. ऐसे में यह बैंकों की एफडी की तुलना में बहुत ज्यादा ब्याज ऑफर करता हैं. वहीं भारत में महंगाई दर की बात करें तो यह फिलहाल यह 7% है. ऐसे में यह महंगाई के अनुसार भी ये स्कीम आपको शानदार रिटर्न देने में मदद करेगा.


स्कीम में निवेश करने के फायदे


इस स्कीम में निवेश करने पर वरिष्ठ नागरिक को इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत छूट मिलती है. इस स्कीम में आप अधिकतम 5 साल के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं. SCSS निवेश करके आप चाहें तो इस स्कीम को 3 साल की अवधि के लिए और बढ़ा सकते हैं. इसके साथ इस स्कीम में निवेशक को समय से पहले अकाउंट बंद करने की सुविधा भी मिलती है. आप इसे 1 साल के बाद बंद करा सकते हैं लेकिन, ऐसी स्थिति में आपकी जमा की गई राशि का 1.5% कट जाएगा.


वहीं साल के बाद अकाउंट बंद करने पर जमा राशि का 1% कट जाएगा. अगर आप इस स्कीम में अगर आप 10 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपको  7.6 प्रतिशत के कंपाउंड इंटरेस्ट पर 5 साल बाद 14,28,964 रुपये का रिटर्न मिलता है.


इस तरह पोस्ट ऑफिस में खुलवाएं खाता


अगर आप 60 वर्ष के अधिक उम्र के व्यक्ति हैं और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप सबसे पहले अपने घर के नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाएं. वहां आपको खाता खोलने के लिए एक फॉर्म दिया जाएगा जिसे फिल करें. इसके साथ ही दो पासपोर्ट साइज फोटो और आईडी प्रूफ के लिए आधार और पैन कार्ड दें. इसके बाद आपको वरिष्ठ नागरिक बचत योजना का खाता खुल जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Indian Railway: रेलवे यात्री कृपया ध्यान दें! WhatsApp पर चेक करें अपनी ट्रेन का लाइव स्टेटस, यहां जानें आसान तरीका


ATM Card Update: एटीएम कार्ड होल्डर्स के लिए जरूरी खबर! कस्टमर्स को मिल रहा 5 लाख रुपये का फायदा, जानिए कैसे?