सीनियर सिटीजन पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश, 5 सालों में मिलेगा 14 लाख का रिटर्न, पढ़े सभी डिटेल्स
पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम आपके बहुत काम की है. इस स्कीम का नाम है पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम. इस योजना की खास बात ये है कि इसमें निवेश करने पर आपको बेहतर रिटर्न मिलता है.
भारतीय डाक विभाग की स्कीम (Post Office Schemes) में निवेश करने के कई फायदे हैं. आज भी देश में बड़ा वर्ग है जो बिना जोखिम (Risk free Investment) के निवेश करना पसंद करता है. ऐसे लोगों के लिए इंडियन पोस्ट (Indian Post) तरह-तरह की स्कीमें लेकर आता रहता है. रिटायरमेंट के बाद (Retirement Planning) ज्यादातर लोग यह चाहते हैं कि वह अपने पैसों को किसी सुरक्षित जगह पर निवेश करे, जिसे बेहतर रिटर्न के साथ-साथ जोखिम न के बराबर हो.
ऐसे में पोस्ट ऑफिस (Post Office) की यह स्कीम आपके बहुत काम की है. इस स्कीम का नाम है पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Post Office Senior Citizen Saving Scheme). इस योजना की खास बात ये है कि इसमें निवेश करने पर आपको बेहतर रिटर्न (Less Investment More Return) मिलता है. तो चलिए हम आपको इस स्कीम की खास बातें बताते हैं-
ये है इस स्कीम से जुड़ी अहम बातें-
-इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपकी उम्र 60 साल से ऊपर होनी चाहिए.
-इस स्कीम के तहत आपको 7.4 प्रतिशत का ब्याज दर मिलता है.
-इस स्कीम में Investor को कम से कम 1 हजार और ज्यादा से ज्यादा 5 हजार रुपये का निवेश कर सकता है.
-इस स्कीम में आप कुल 5 साल के निवेश कर सकते हैं.
-इसमें VRS (Voluntary Retirement Scheme Scheme) लिए हुए लोग भी निवेश कर सकते हैं.
-इस स्कीम में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत छूट मिलेगी.
स्कीम के तहत मिलेगा इतना रिटर्न-
आपको बता दें कि इस स्कीम में निवेश करने पर आप 5 साल में 14 लाख तक का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. अगर कोई सीनियर सिटीजन (Senior Citizen Saving Scheme) इस योजना में एक साथ 10 लाख रुपये का निवेश करता है तो 7.4 प्रतिशत के कंपाउंड इंटरेस्ट पर 5 साल बाद 14,28,964 रुपये का रिटर्न मिलेगा. इस निवेश को बाद में आप 3 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं. वहीं आपको पोस्ट ऑफिस मैच्योरिटी से पहले भी अकाउंट बंद करने की सुविधा देता है. आप खाता खोलने के 1 साल बाद ही अकाउंट बंद कर लेते हैं तो 1.5% जमा राशि कट जाएगी. वहीं 2 साल बाद 1% राशि कट जाएगी.
ये भी पढ़ें-