Post Office Scheme: नए साल पर डाकघर की ये योजनाएं दे रहीं 8 फीसदी तक ब्याज, जानिए डिटेल
Post Office: केंद्र सरकार ने 2019 के बाद छोटी बचत योजनाओं के तहत दो बार ब्याज में बढ़ोतरी की है. इन योजनाओं में 8 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है.
![Post Office Scheme: नए साल पर डाकघर की ये योजनाएं दे रहीं 8 फीसदी तक ब्याज, जानिए डिटेल Post Office small saving scheme are giving up to 8 percent interest on new year know details Post Office Scheme: नए साल पर डाकघर की ये योजनाएं दे रहीं 8 फीसदी तक ब्याज, जानिए डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/01/95d071562d9c6c1ecc459c9d6adcf9dd1672575340531330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Post Office Small Saving Scheme: केंद्र सरकार ने नए साल के शुरुआत से पहले ही छोटी बचत योजना (Small Saving Scheme) के ब्याज में बढ़ोतरी कर दी थी. सिर्फ पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) और सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samridhi Yojana) के ब्याज को नहीं बदला गया है, बाकी सभी योजनाओं को बदल दिया गया है. पोस्ट ऑफिस की एफडी पर तो 6.5 फीसदी से लेकर 7 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है.
इससे पहले सितंबर 2022 के तिमाही के दौरान भी सरकार ने इन छोटी बचत योजनाओं (Small Saving Schemes) के ब्याज में परिवर्तन किया था. हालांकि सभी छोटी बचत योजनाओं के ब्याज में बढ़ोतरी नहीं करके केवल कुछ ही बचत योजनाओं में बढ़ोतरी की गई थी. वहीं इस बार दो योजनाओं को छोड़कर सभी के ब्याज में इजाफा किया गया है. इस बढ़ोतरी के साथ ही पोस्ट ऑफिस (Post Office) की ब्याज दरें आकर्षक हो चुकी हैं. आइए जानते हैं कौन सी योजना में कितना ब्याज दिया जा रहा है.
जनवरी से मार्च 2023 के लिए कौन सी योजनाएं दे रहीं कितना ब्याज
- 1 साल की टाइम डिपॉजिट पर ब्याज 6.5 फीसदी
- 2 साल की टाइम डिपॉजिट पर ब्याज दर 6.8 फीसदी
- तीन साल की टाइम डिपॉजिट पर ब्याज 6.9 प्रतिशत
- पांच साल की टाइम डिपॉजिट पर ब्याज 7 फीसदी
- राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र पर ब्याज 7 प्रतिशत
- किसान विकास पात्र योजना पर ब्याज 7.2 फीसदी
- पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना पर ब्याज 7.1 प्रतिशत
- सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज 7.6 फीसदी
- सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर ब्याज 8 फीसदी
- मंथली इनकम स्कीम पर ब्याज 7.1 फीसदी
बैंकों ने एफडी रेट्स में किया इजाफा
रिजर्व बैंक की ओर से साल 2022 में रेपो रेट में इजाफा करने के बाद से प्राइवेट और सार्वजनिक सेक्टर के बैंकों ने अपने फिक्स डिपॉजिट (Fixed Deposit) रेट में इजाफा किया है. कुछ बैंक 7 फीसदी तक ब्याज दे रहे हैं तो वहीं कुछ एनएफएससी बैंक 9 फीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं. पीएनबी, एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, बीओबी और अन्य बैंकों ने पिछले साल ही अपने फिक्स डिपॉजिट में ब्याज की बढ़ोतरी की है.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)