Post Office Savings Scheme: पिछले कुछ दिनों से भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जिसके कारण जोखिम भरे इक्विटी मार्केट में निवेश करना लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. ऐसे में लोग अपनी मेहनत का पैसा पोस्ट ऑफिस (Post Office) में निवेश कर रहे है. पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Post Office Small Savings Scheme) में निवेश करने से आपको लंबी अवधि में ज्यादा गारंटीड रिटर्न की सुविधा आसानी से मिल जाती है. जानिए डाकघर की ऐसी कुछ स्मॉल सेविंग्स स्कीम के बारे में, जो आपकी कई जरूरतों को पूरा कर सकती है. 

ये हैं 3 योजनाएं 

हम आपको इस खबर में पोस्ट ऑफिस की 3 सेविंग स्कीम के बारे में जानकारी देने जा रहे है, जो आपको जबरदस्त गारंटीड रिटर्न दे रही है. इन 3 योजनाओं में पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट (Post Office Recurring Deposit Account), पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट (Post Office Time Deposit Account- POTD) और पोस्ट ऑफिस- नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (National Savings Certificate- NSC) के फायदे बताने जा रहे है. ये योजनाएं फिक्स डिपाजिट को छोड़कर 5 साल के लॉक-इन के साथ आ रही है. पोस्ट ऑफिस की इन बचत योजनाओं में पैसा लगाने के कई फायदे है. आपको यहां गारंटीड रिटर्न मिलेगा और इस योजना में निवेश करना काफी सुरक्षित माना गया है, क्योंकि ये योजनाएं केंद्र सरकार की डाकघर से मिल रही है. इनमें से 2 योजनाओं में टैक्स कटौती का लाभ भी दिया जा रहा है. 

पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट स्कीम 

अगर आप 5 साल के लिए गारंटीड रिटर्न के साथ सुरक्षित आरडी की तलाश कर रहे हैं, तो डाकघर की ये योजना आपके काम आ सकती है. इस स्कीम का नाम डाकघर की आरडी अकाउंट (Post Office Recurring Deposit Account) योजना है. इस योजना में आरडी पर 5.8 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. यह ब्याज दर त्रैमासिक रूप से मिलती है. अगर आप इस योजना में हर महीने कम से कम 100 रुपये या 10 रुपये के गुणकों में कोई भी राशि निवेश कर सकते हैं. इस योजना में निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है.

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट योजना 

पोस्ट ऑफिस की राष्ट्रीय बचत प्रमाण-पत्र (National Savings Certificate -NSC) योजना 5 साल के लॉक-इन अवधि के साथ उपलब्ध है. यह तीसरी योजना है जो 5 साल की अवधि के लिए 7 फीसदी तक की आकर्षक ब्याज दर दे रही है. इस योजना के तहत आप न्यूनतम 1000 रुपये और 100 रुपये के गुणक में निवेश कर सकते हैं. साथ ही जमा करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. इस योजना में आप 5 साल की लॉक-इन अवधि पूरी होने के बाद ही अपना पैसा निकाल सकते है. हालांकि, कुछ शर्तों के तहत, आप समय से पहले भी अपना निवेश निकाल सकते हैं. इस योजना के तहत जमा राशि आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत कटौती के लिए योग्य मानी गई है.


पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट 

इस योजना के नाम (Post Office Time Deposit Account) से इसके बारे में पता चल रहा है कि यह एक प्रकार की एफडी स्कीम है. इस योजना के तहत आप पोस्ट ऑफिस में 1, 2, 3 या 5 साल के लिए अपना पैसा जमा कर सकते है. एक, दो और तीन साल की एफडी पर 6.8 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. अगर आप अच्छे रिटर्न की तलाश में है, तो आपको 5 साल के लिए टाइम डिपॉजिट में पैसा लगाना चाहिए. 5 साल पर आपको उच्चतम 7 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी. साथ ही, आप आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत आयकर छूट का लाभ प्राप्त कर सकते है. इस योजना के तहत, आप 1000 रुपये की न्यूनतम राशि के साथ खाता भी खुलवा सकते है. आप जितना चाहें उतना निवेश भी कर सकते है. इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है.

इतना मिलेगा ब्याज दरें 

अवधि       ब्याज दर
1 साल टाइम डिपॉजिट अकाउंट  6.60 प्रतिशत 
2 साल टाइम डिपॉजिट अकाउंट          6.80 प्रतिशत
3 साल टाइम डिपॉजिट अकाउंट        6.90 प्रतिशत
5 साल टाइम डिपॉजिट अकाउंट        7 प्रतिशत

 

ये भी पढ़ें-

Zomato Online Order: सिर्फ 89 रुपये में घर जैसा ताजा खाना डिलीवर करेगा जोमैटो, इस शहर में शुरू हुई सुविधा